Vaishno Devi Landslide: जम्मू के कटरा में फंसे जहानाबाद और अरवल के 46 श्रद्धालु, परिवार के लोग परेशान
जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास भूस्खलन से जहानाबाद और अरवल के 46 तीर्थयात्री फंस गए हैं। किंजर के 15 और जहानाबाद के 31 श्रद्धालु अर्धकुंवारी के पास फंसे हुए हैं जिससे उनके परिवार वाले परेशान हैं। श्रद्धालुओं ने फोन पर परिजनों को अपनी सुरक्षा की सूचना दी है और बताया कि वे पिछले 72 घंटों से वहां फंसे हुए हैं।
जागरण टीम, जहानाबाद /अरवल। माता वैष्णो देवी मंदिर के यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास पहाड़ खिसकने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसमें जहानाबाद एवं अरवल के 46 श्रद्धालु फंस गए हैं।
इनमें अरवल जिले के किंजर के 15 श्रद्धालु और जहानाबाद के 31 श्रद्धालु शामिल हैं। यह खबर सुनकर श्रद्धालुओं के परिवार वाले काफी परेशान हैं। जैसे-जैसे उनके सही सलामत होने की सूचना मिल रही है, वैसे-वैसे लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
किंजर के सोहसा गांव के श्रद्धालु 22 अगस्त को पटना से जम्मू के लिए प्रस्थान किए थे। माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद जब श्रद्धालु कटरा के लिए वापस लौटे रहे थे, तभी पहाड़ खिसकने की जानकारी मिली। वे लोग कटरा स्थित एक विश्राम गृह में आश्रय लिए हुए हैं।
अरवल और जहानाबाद जिला के कुल 46 लोग
श्रद्धालुओं ने फोन पर स्वजन को खुद को सुरक्षित होने की जानकारी दी। तीर्थ यात्रियों ने बताया कि उस स्थान पर अरवल और जहानाबाद जिला के कुल 46 लोग पिछले 72 घंटे से फंसे हुए हैं। इनमें किंजर निवासी किसान नेता गोरख सिंह के पुत्र एवं पुत्रवधू के अलावा अन्य श्रद्धालु शामिल हैं।
विश्राम गृह से फंसे हुए पीड़ितों ने वॉट्सऐप कॉलिंग कर बताया कि यहां से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद हैं। ट्रेन, परिवहन की बसें, टैक्सी आदि सभी का परिचालन पर पूर्णत: रोक दिया गया है। वापसी ट्रेन की टिकट भी पहले से बनी हुई है, लेकिन टिकट रद करानी पड़ी।
हमलोगों को यहां से निकलना काफी मुश्किल है। श्रद्धालुओं ने बताया कि विश्राम गृह के प्रबंधक से काफी सुविधा मिली है, लेकिन जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से अब तक कोई भी सुविधा मुहैया नहीं हो पाई है। अगले दो दिनों में बस परिचालन होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।