उर्दू भाषा कोई खास कौम की नहीं यह है आम जनमानस की भाषा
जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में सोमवार को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग क
जागरण संवाददाता अरवल
जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में सोमवार को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के उर्दू निदेशालय द्वारा निर्गत आदेश के तहत जिला उर्दू कोषांग द्वारा उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसका उद्घाटन प्रभारी प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार सिन्हा एवं उर्दू प्रभारी शमशाद खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर उर्दू प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि उर्दू भाषा कोई एक विशेष कौम की नहीं है। बल्कि यह भारतीय आम जनमानस की भाषा है।इसलिए इसे बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। इसे किसी एक कौम का मान लेना इस भाषा के साथ अन्याय करने जैसा होगा। बताया गया कि पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के कारण प्रत्येक साल होने वाला यह कार्यक्रम विगत वर्ष में नहीं हो सका था।इसलिए इस वर्ष दोनों साल का कार्यक्रम एक ही साथ आयोजित किया गया है।इसके कारण सबसे पहले 2018-19 सत्र का ही प्रतियोगिता कराया गया।इस मौके पर प्रतियोगिता के लिए तीन जज मो मेराज आलम निहाल, मौलाना तस्वीर अनवर एवं मनोज कुमार उज्ज्वल नियुक्त किए गए।प्रतियोगिता के बाद जजों ने अपना फैसला सुनाया।जिसमें मैट्रिक के स्तर पर प्रथम स्थान नदीम साकिब,द्वितीय स्थान साबरा खातून, रूही खातून, एकरा आफरीन,तृतीय स्थान पर फोजिया मुशर्रत, सिमरन तसनीम, जीशान अख्तर, रुखसार प्रवीण पुरस्कृत हुई।वहीं इंटरमीडिएट स्तर पर प्रथम स्थान के लिए सबा परवीन,द्वितीय स्थान के लिए माज अख्तर, तौसीफ खान,निशात अख्तर, तृतीय स्थान के लिए अब्दुल कबीर अंसारी,शहजाद अंसारी, मो इश्तियाक ,सर्वत इमाम को पुरस्कार दिया गया। स्नातक स्तर पर प्रथम स्थान पर साबरा खातून,द्वितीय स्थान पर फैजान अहमद, सद्दाम हुसैन, इंतखाब आलम एवं तृतीय स्थान पर फरहा जबीं, जहांगीर अंसारी साइमा इमाम,यूसरा जबीं पुरस्कृत हुई।बताया गया कि मैट्रिक के स्तर पर प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 3100 रुपए,द्वितीय स्थान वालों को 2100 रुपए, तृतीय स्थान वालों को 1100 रुपए एवं इंटर स्तर के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 4100 रुपए,द्वितीय स्थान के लिए 3100 रुपए एवं तृतीय स्थान के लिए 2100 रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार स्नातक स्तर पर प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान पाने वाले को 4100 रुपए एवं तृतीय स्थान पर आने वाले को 3100 रुपए आरटीजीएस के माध्यम से दिए जाएंगे।इस दौरान पुरस्कृत छात्र छात्राओं को मेडल के साथ एक प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। जबकि प्रतियोगिता में शामिल अन्य सभी प्रतियोगियों को मेडल और प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्दू अनुवादक मो आजाद, अंजुमन तरक्की ए उर्दू के जिला सचिव निसार अख्तर अंसारी, शमशाद आलम,बिलाल अख्तर, जावेद अख्तर, मोहसिन अली कादरी ने सहयोग दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।