Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: JDU में शोक की लहर, सड़क दुर्घटना में बड़े नेता ने गंवाई जान; NH 139 पर हुआ हादसा

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 02:04 PM (IST)

    अरवल में नेशनल हाइवे 139 पर सड़क दुर्घटना में जदयू नेता समेत दो की मौत हो गई। रजरप्पा मंदिर से लौटते समय कार एक ट्रेलर से टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतकों में जदयू के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा भी शामिल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    सड़क दुर्घटना में JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत

    संवाद सूत्र, कलेर (अरवल)। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बुलाकी बीगहा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में जदयू नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान मेहंदिया थाना क्षेत्र के नाथ खरसा निवासी जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतन एवं बेलसार गांव निवासी धनंजय शर्मा के रूप में हुई है।

    घायलों का चल रहा इलाज

    जितेंद्र शर्मा जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री सदस्य थे। घायल की पहचान मेहंदिया थाना क्षेत्र के चंदा पैक्स अध्यक्ष संजय शर्मा, टीन शर्मा एवं मैनपुरा निवासी संतोष कुमार संतोष कुमार के रूप में हुई है।

    घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है।

    कार हुई क्षतिग्रस्त

    बताया जा रहा है कि कार सवार पांच लोग झारखंड में स्थित रजरप्पा मंदिर से पूजा करके वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक में पीछे से घुस गई।

    जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल भी हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

    इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। जदयू कार्यकर्ताओं ने जीतन शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

    यह भी पढ़ें-

    'वे गाड़ी भेज रहे हैं', पटना एयरपोर्ट पर पुणे के कारोबारी की पत्नी से आखिरी बात; किडनैपिंग और हत्या के पीछे कौन?