Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Express: पटना-गया रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन आज, जहानाबाद में होगा ठहराव

    By dheeraj kumarEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 05:55 AM (IST)

    Vande Bharat Express रेल सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से सुबह 6.45 बजे खुलेगी और जहानाबाद गया कोडरमा हजारीबाग टाउन बड़काकाना रांची में रुकते हुए अपराह्न 1.45 बजे हटिया तक जाएगी। हटिया से अपराह्न 2.30 खुलेगी और उसी रूट से वापस रात 9.15 बजे पटना पहुंचेंगी।

    Hero Image
    पटना-गया रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन आज।

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद: पटना से जहानाबाद, गया होते हुए रांची तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाना है। इसको लेकर 11 जून को ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस अपने ट्रायल रन के दौरान जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग में रुकते हुए रांची तक का सफर पूरा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद रुकेगी

    पटना के बाद जहानाबाद में इसका पहला ठहराव होगा। पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को पटना-गया-रांची के अलावा दानापुर मंडल के अंतर्गत जहानाबाद तथा धनबाद मंडल अंतर्गत कोडरमा, हजारीबाग टाउन में ठहराव के लिए प्रस्ताव भेजा था। रेल सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से सुबह 6.45 बजे खुलेगी और जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना, रांची में रुकते हुए अपराह्न 1.45 बजे हटिया तक जाएगी।

    पुनः यह ट्रेन हटिया से अपराह्न 2.30 खुलेगी और उसी रूट से वापस रात 9.15 बजे पटना पहुंचेंगी। यह हाई स्पीड वाली ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।

    सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरि झंडी दिखा कर ट्रेन काे रवाना करेंगे। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर इस ट्रेन का रखरखाव किया जाएगा।

    मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ओम रंजन शर्मा , सूरज कुमार निर्मल आदि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव तथा जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद तथा पूर्व मध्य रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया है।

    टाटानगर तक चलाने की मांग

    मंच के अध्यक्ष ने कहा कि वन्दे भारत एक्सप्रेस का जहानाबाद में पहला ठहराव होना जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है। इस अत्याधुनिक ट्रेन के चलने व जहानाबाद में ठहराव से इस ज़िले के अतिरिक्त अरवल, पटना और नालंदा के निवासी यात्रियो को भी यातायात में बेहतर लाभ होगा। अनिल कुमार ने रेलवे के अधिकारियों से मांग की कि इसे भविष्य में टाटानगर तक विस्तारित किया जाए।