नियम राह के कांटें, मंजिल खिलता गुलाब
जहानाबाद। महोदय आपकी जिंदगी अनमोल हैं। ट्रैफिक नियम कांटे है तो आपकी मंजिल गुलाब के फूल के समान है।
जहानाबाद। महोदय, आपकी जिंदगी अनमोल हैं। ट्रैफिक नियम कांटे है तो आपकी मंजिल गुलाब के फूल के समान है। कृपया यह फूल स्वीकार कीजिए और नियम का पालन कर सफर को सुहाना बनाएं। जहानाबाद पुलिस शनिवार को कुछ इसी अंदाज में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत नियम तोड़ने वालों को रेड रोज भेंट किया।
बिना हेलमेट घर से निकलने वाले चालक वाहन चेकिग को देख कुछ दूर पर ही सहम जा रहे थे। पीछे लौटना या जुर्माने की राशि देने के अलावा और कोई रास्ता उनलोगों के पास कोई नहीं था लेकिन पुलिस की नजर वैसे बाइक चालकों पर पड़ी तो वे लोग दौड़े तो जरूर लेकिन हाथ में चालान काटने वाले रसीद नहीं बल्कि गुलाब का फूल था। अचानक पुलिस के इस बदले रूख से चालकों को भी आश्चर्य हो रहा था। खुद नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले शर्मिदा हो रहे थे।
बिना सीट बेल्ट लगा चल रहे कार सवारों का भी था। पुलिस कर्मियों का बस यही कहना था कि आप की जिदगी है। आप पर पूरे परिवार का अधिकार है। इसे लापरवाही में बर्बाद नहीं करे। सचेत रहेंगे तो स्वयं के साथ-साथ परिवार को भी सुरक्षित रख पाएंगे। डांट फटकार वाली भारी भरकम पुलिस की आवाज इस दरम्यान मधु बन गया था। लेकिन यह मधुर आवाज डांट वाली बोली से कहीं अधिक हृदय को आघात पहुंचा रहा था। दरअसल सड़क सुरक्षा माह के तहत संचालित अभियान में शनिवार को गांधीगिरी के जरीए लोगों को जागरुक का यह अनोखा मुहिम जिले के सभी थाने तथा यातायात पुलिस द्वारा संचालित की गई थी। नगर परिषद क्षेत्र के अंबेदकर चौक पर टै्रफिक इंचार्ज अजीत कुमार राय के नेतृत्व में अभियान संचालित हो रहा था। जहां नगर थाने की पुलिस भी मौजूद थी। महिला थाने की पुलिस ने पुरानी थाने के समीप थानाध्यक्ष अल्का सोनी के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया गया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 पर अवस्थित कड़ौना ओपी के समीप अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्त्व जागरुकता अभियान अभियान चलाया गया।
उधर प्रखंड क्षेत्र अवस्थित काको, पाली तथा भेलावर ओपी की पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के अनुपालन का संदेश दिया। बताते चलें कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस जांच अभियान चला रही है। पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा अभियान के तहत काको थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह,पाली थानाध्यक्ष रणधीर कुमार विरागी, भेलावर
ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने थाना के समीप यातायात नियमों की उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर नियम की पालन करने के लिए प्रेरित किया। काको थानाध्यक्ष ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों को फूल देकर चेतावनी दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।