Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 185 रुपये में पटना, 270 में गया का एमएसटी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jan 2021 10:47 PM (IST)

    जहानाबाद। यदि आप दैनिक रेल यात्री है और किसी विभाग के कर्मचारी हैं तो आपके लिए रेलवे पुन मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) की सेवा आरंभ कर दी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब 185 रुपये में पटना, 270 में गया का एमएसटी

    जहानाबाद। यदि आप दैनिक रेल यात्री है और किसी विभाग के कर्मचारी हैं तो आपके लिए रेलवे पुन: मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) की सेवा आरंभ कर दी है। जहानाबद से पटना के लिए रेलवे ने 185 रुपये में एक माह मेल व एक्सप्रेस को छोड़कर आने जाने के लिए प्रावधान लागू किया है। वहीं जहानाबाद से गया जाने के लिए 270 रुपये मासिक भुगतान करना होगा। हालांकि यह किराए पूर्व में लागू था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण रेल परिचालन बंद होने से एमएसटी व्यवस्था बंद कर दिया गया था। कोरोना पर लगाम लगने के उपरांत कुछ स्पेशल ट्रेन को पटना-गया रेलखंड पर प्रारंभ किया गया था लेकिन उसमें मासिक सीजन टिकट की छुट नहीं दिया गया था।जिसके कारण दैनिक यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। रेल यात्रियों को एक दिन पहले ही टिकट कटाना पड़ता था। दैनिक यात्रियों में एमएसटी लागू होने से हर्ष व्याप्त है। सचिवालय में कार्यरत रामसेवक सिंह ने बताया कि हमलोगों को प्रत्येक दिन टिकट कटाने में अधिक पैसा भी लगता था। लेकिन एमएसटी लागू होने से हमलोगों को काफी राहत मिल रहा है। अब प्रत्येक दिन टिकट कटाने का झंझट समाप्त हो गया। वहीं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत अवधेश कुमार, सुभाष कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन पटना आना जाना रहता है। एक दिन पहले टिकट कटाने में बहुत परेशानी होती थी। काउंटर कभी कभी अधिक भीड़ रहने के कारण टिकट में विलंब होने से दूसरे दिन काम पर नहीं पहुंच पाते थे। ट्रेन की संख्या भी कम थी। आने जाने में हमलोगों को काफी परेशानी होता था। अब एमएसटी लागू होने से इन समस्याओं से निजात मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें