बॉटम: खुद बीमार है अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग-110 के समीप अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ¨कजर खुद बीमार ह ...और पढ़ें

इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग-110 के समीप अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ¨कजर खुद बीमार है। विभाग की उदासीनता ने इसे इस कदर बीमार कर दिया है, कि यह मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने में असमर्थ है। केंद्र को संसाधन की अत्यधिक जरुरत है। इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में सातों दिन 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहने के बोर्ड लगे हैं। लेकिन संसाधन के अभाव में यह बोर्ड महज आने वाले मरीजों को सांत्वना भर ही मदद पहुंचा पा रहा है। इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे की सुविधा नदारद है। यहां आने वाले मरीजों को जब कभी एक्स-रे की जरूरत पड़ती है तो उन्हें निजी केंद्रों का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि पहले इस केंद्र में इसकी सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन इधर दो वषरें से यह यह सुविधा बंद है। यहां कार्यरत कर्मी बताते हैं कि विभाग से केंद्र संचालक को राशि का भुगतान नहीं हो पाया। परिणामस्वरूप एक्स-रे संचालक ने अपने हाथ खड़े कर लिए। इतना ही नहीं इस स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की भी कमी है। एक आयूष चिकित्सक और एक एमबीबीएस चिकित्सक यहां पदस्थापित हैं। इस स्वास्थ्य केंद्र को एक बड़ी आबादी को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। एनएच के किनारे अवस्थित होने के कारण आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं के लिए इसे हमेशा तत्पर रहने की आवश्यकता रहती है। संसाधनों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण इस केंद्र में कार्यरत कर्मी भी परेशान रहते हैं। जब कभी कोई बड़ी घटना घटती है तो अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लोग बेहतर स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलने पर कार्यरत कर्मियों पर अपनी नाराजगी जताते हैं। ऐसे में कर्मियों को परेशानी बढ़ जाती है। वहीं यहां ड्रेसर का भी पद रिक्त है। इसे लेकर काफी समस्या हो रही है। एनएच के किनारे अवस्थित होने के कारण प्राय: ही यहां दुर्घटनाओं से ग्रसित लोग इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में ड्रेसर के न रहने से इलाज में काफी परेशानी होती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।