Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Pension: कल मिलेगी बढ़े हुए पेंशन की दूसरी किस्त, मुख्यमंत्री लाइव जुड़कर भेजेंगे पैसे

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 07:04 PM (IST)

    कल मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत नई दर से पेंशन राशि का हस्तांतरण करेंगे। यह कार्यक्रम जिला प्रखण्ड और पंचायत स्तर पर होगा। सरकार ने पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह कर दी है। जहानाबाद जिले में 86080 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

    Hero Image
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की दूसरी किस्त की राशि होगी जारी

    जागरण संवाददाता, अरवल। मुख्यमंत्री के द्वारा कल सुबह 10:30 बजे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत दूसरी बार नई दर से पेंशन की राशि अंतरण किया जाएगा। इसको लेकर जिला मुख्यालय, प्रखण्ड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर कार्यक्रम कराने निमित्त मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसके बाद बढ़े हुए माह जुलाई 2025 पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से राशि स्थानांतरण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी 6 प्रकार की दी जाने वाली पेंशन की राशि जून से 400 रूपये से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और संबल प्रदान करना है, ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले।

    कार्यक्रम के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका के पदाधिकारियों, कल्याण विभाग इत्यादि के जिला स्तर, सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।

    मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रसारण होगा, जिसे लोग TV, लैपटॉप, स्मार्टफोन इत्यादि के माध्यम से जुड़कर देख व सुन सुनेंगे तथा लाभान्वित होंगे। जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभा कक्ष, सभी प्रखंड मुख्यालय, सभी ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।

    86080 लोगों को मिलेगा लाभ

    प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर न्यूनतम 200 पेंशनधारी शामिल होंगे। जिले में 86080 लाभार्थियों में से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों की संख्या 28461, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों की संख्या 4775, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों की संख्या 2444, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों की संख्या 5583, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों की संख्या 8790 एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों की संख्या 36027 है।

    जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कराते हुए कार्यक्रम का सफल कराना सुनिश्चित करेंगे।