Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: सरकारी स्कूलों में छात्रों के अटेंडेंस को लेकर आया अपडेट, अब दो बार टैब से दर्ज करानी होगी उपस्थिति

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:43 PM (IST)

    अरवल जिले के करपी में शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए टैबलेट उपलब्ध कराए हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून ने विद्यालय प्रधानों को टैबलेट वितरित किए और उन्हें प्रशिक्षित करने की बात कही। इसका उद्देश्य उपस्थिति में फर्जीवाड़ा रोकना शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना और विभागीय सूचनाएं समय पर प्राप्त करना है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, करपी (अरवल)। विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग के द्वारा टैब उपलब्ध कराया गया है।

    अब टैब पर ही शिक्षकों के साथ छात्रों की उपस्थिति दर्ज होगी। प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून के द्वारा शनिवार की विद्यालय प्रधानों को टैब उपलब्ध कराया गया।

    उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय प्रधान को टैब संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके पश्चात विद्यालय में दो बार छात्रों की उपस्थित टैब से दर्ज की जाएगी।

    एक बार चेतना सत्र के पश्चात एवं दूसरी बार मध्याह्न भोजन के उपरांत छात्रों की उपस्थित टैब से बनाई जाएगी। आगमन के समय शिक्षक भी टैब से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

    विद्यालयों में टैब उपलब्ध कराने की तैयारी शिक्षा विभाग के द्वारा काफी दिनों से चल रही थी। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय में छात्रों की उपस्थित के फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाना, छात्रों की उपस्थिति शतप्रतिशत दर्ज करना, समय से चेतना सत्र, कक्षा संचालन एवं मध्याह्न भोजन योजना का संचालन सुनिश्चित करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-शिक्षाकोष का विद्यालय लॉगिन इस टैब में हमेशा ओपन रहेगा, जिससे विभागीय सूचना, पत्र, निर्देश एवं डिजिटल शैक्षणिक सामग्रियां ससमय प्राप्त होगी। प्रधानाध्यापिका रानी शांति, चंद्रमा कुमार, किरण कुमारी समेत अन्य विद्यालय प्रधान को टैब उपलब्ध कराए गए हैं।