Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार: तस्वीर वायरल होने से विवादों में शिक्षा मंत्री, कहा- छवि धूमिल करने का प्रयास

    शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो कुछ लोगों के साथ बैठे हैं। टेबल पर ग्लास और जग भरे रखे हैं जिसे शराब कहा जा रहा है, लेकिन उन्होंने नकारा है।

    By Kajal KumariEdited By: Updated: Sun, 04 Mar 2018 11:19 PM (IST)
    बिहार: तस्वीर वायरल होने से विवादों में शिक्षा मंत्री, कहा- छवि धूमिल करने का प्रयास

    पटना [जेएनएन]। तथाकथित शराब के ग्लास के साथ तस्वीर वायरल होने से शिक्षा मंत्री कृष्णनंद वर्मा विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में मंत्री के सामने टेबल पर खाने की सामग्री के साथ रंगीन ग्लास रखा है। उनके साथ ही राज्य अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी भी हैं। शराब पीने के आरोपों से घिरे शिक्षा मंत्री ने शनिवार को इस मामले में सफाई दी। उन्होंने इसे विरोधियों की साजिश बताया है।
    मंत्री ने कहा कि मेरी और सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इसके खिलाफ टेहटा ओपी में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं,  प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने भी सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने शनिवार को टेहटा में पत्रकारों से कहा कि 16 फरवरी को औरंगाबाद के नोखा में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में भाग लेने जा रहा था। इसी क्रम में दाउदनगर निवासी संजय सिंह कुशवाहा के घर पर अपने समर्थकों के रुका। मेरे साथ पूर्व विधायक अजय पासवान, अतिपिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी तथा जदयू नेता कुंडल वर्मा समेत कई समर्थक थे। संजय हमलोगों को नाश्ता करा रहे थे। इस दौरान रंगीन शीशे के ग्लास और जग में पीने के लिए पानी दिया गया था।

    पानी को शराब बताकर तस्वीर को वायरल कर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई। एक मार्च को मामले की जानकारी मिलने पर मैं हतप्रभ रह गया। इससे मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। घटना से आहत होकर मैंने पुलिस को फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति का पता लगाकर कार्रवाई करने को कहा है।