जहानाबाद के स्कूलों से दूर होगी क्लर्क और चपरासी की कमी, अनुकंपा के लाभार्थियों को मिलेगा मौका
जहानाबाद जिले के सरकारी स्कूलों में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियां कर रहे हैं। कुल 58 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में लिपिक और चपरासी के पद भरे जाएंगे। जो आवेदक पहले आवेदन नहीं कर पाए वे 28 जुलाई तक जरूरी कागजात जमा कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जिले में सरकारी विद्यालयों में कर्मियों की काफी कमी है। खासकर उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में लिपिक और चपरासी की कमी के कारण समस्या हो रही है।
इस कमी को दूर करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अनुकंपा के तहत आवेदन करने वाले लोगों को नियुक्त करने की प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र में उल्लेख किया गया है कि सेवा काल में मृत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का निर्देश प्राप्त हुए हैं।
इसके तहत जिला में अवस्थित कुल 58 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में विद्यालय लिपिक एवं परिचारी की रिक्ती को भरा जाएगा। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक के स्वीकृत 10 पद एवं विद्यालय परिचारी के स्वीकृत 19 पदों के विरुद्ध 18 रिक्त पदों पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की जानी है।
उक्त पद पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए वैसे आवेदक जो सात से 16 जुलाई तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा नहीं किये हैं, वे पूर्व में जमा किए गए आवेदन पत्र का साक्ष्य सहित 28 जुलाई तक कार्यालय में जमा कर सकेंगे।
इसके लिए फोटोयुक्त मूल आवेदन पत्र जो संबंधित विद्यालय एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का मुहरयुक्त हस्ताक्षर के साथ उपलब्ध हो। आश्रित एवं अन्य पारिवारिक सदस्य का कार्यपालक दण्डाधिकारी के समक्ष लिया गया आश्रित होने का शपथ पत्र।
मृत शिक्षक व शिक्षिका का मृत्यु प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति समेत अन्य कागाजात आवश्यक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।