Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांगों के लिए वरदान है संबल योजना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jan 2020 06:14 AM (IST)

    जहानाबाद सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना संबल दिव्यांगजनों के लिए वरदान साबित हो रहा है। योजना का लाभ लेने में निश्शक्त रुचि ले रहे हैं।

    Hero Image
    दिव्यांगों के लिए वरदान है संबल योजना

    जहानाबाद : सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना संबल दिव्यांगजनों के लिए वरदान साबित हो रहा है। योजना का लाभ लेने में निश्शक्त रुचि ले रहे हैं। संबल योजना के तहत दिव्यांगों के बीच निश्शुल्क उपकरण वितरण किए जा रहे हैं। व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, हेयरिग एड तथा वैशाखी जरूरत के अनुसार दिया जाता है। योजना की लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजनों को ज्यादा इधर-उधर भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ता है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा वित्तिय वर्ष 2018-19 तथा 2019-20 में अब तक मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना संबल के माध्यम से एलिम्को कानपुर एव सीआरसी पटना के सहयोग से 570 दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है। जिलाधिकारी नवीन कुमार के प्रयास से निगमित सामाजिक उतरदायित्व के तहत बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के माध्यम से 100 तथा एनटीपीसी लिमिटेड के सौजन्य से 50 ट्राईसाइकिल का वितरण दिव्यांगजनों के बीच किया गया है। साम‌र्थ्य के तहत 94 ट्राईसाइकिल, 50 व्हील चेयर, 16 हेयरिग एड तथा 20 वैशाखी दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभय कुमार ने बताया कि निशक्तजनों को प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए चिकित्सकीय टीम का गठन किया गया है। प्रमाण पत्र के आधार पर साइकिल दिया जाता है। प्रभारी सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि निश्शक्तों का सहयोग करना मानव का कर्तव्य होता है। समाज के गणमान्य लोगों के अलावा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ उठाने में सहयोग करने का आग्रह किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें