Bihar News: मरने के बाद भी सेवानिवृत शिक्षक बैंक से कर रहे पेंशन की निकासी, लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के बाद भी उठा रहे थे पैसे
Bihar News जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड के पंजाब नेशनल बैंक की सुकियावां शाखा से एक पेंशनधारी की मृत्यु के 44 माह तक पेंशन राशि की निकासी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 45 माह पूर्व लोदीपुर गांव के सेवानिवृत शिक्षक रामाधीर शर्मा जो अविवाहित थे उनकी 23 मार्च 2020 को मृत्यु हो गई। लेकिन इसके बावजूद न सिर्फ पेंशनधारी का खाता चालू है।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जिले के हुलासगंज प्रखंड के पंजाब नेशनल बैंक की सुकियावां शाखा से एक पेंशनधारी की मृत्यु के 44 माह तक पेंशन राशि की निकासी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
45 माह पूर्व लोदीपुर गांव के सेवानिवृत शिक्षक रामाधीर शर्मा जो अविवाहित थे, उनकी 23 मार्च 2020 को मृत्यु हो गई, लेकिन इसके बावजूद न सिर्फ पेंशनधारी का खाता चालू है बल्कि नियमित रूप से पेंशन की निकासी की जा रही है।
प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के बाद भी हो रही थी निकासी
आश्चर्य है कि प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाण पत्र भी जमा हो रहा है और बिना केवाईसी किए वर्ष 2017 से खाता संचालित भी हो रहा है। जबकि ऐसी स्थिति में सामान्य ग्राहकों के खाता पर बैंक, केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण होल्ड लगा देती है जिसके कारण खाता से लेन देन पर रोक लग जाता है। मृतक रामाधीर शर्मा के खाते में हाल में ही चार लाख रुपए जमा किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत शिक्षक रामाधीर शर्मा का कोरोना के पहले लहर में 20 मार्च 2020 को अचानक तबीयत खराब हुई, भतीजे ने ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 23 मार्च 2020 को उनकी मृत्यु हो गई। सदर अस्पताल से निर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र में भी मृत्यु की तिथि 23 मार्च 2020 अंकित है।
पेंशनधारी शिक्षक के मृत्युपरांत भी पेंशन की निकासी अनवरत रूप से होती रही। मृत्यु तथा पेंशन निकासी के मुद्दे पर पीएनबी सुकियावां शाखा के प्रबंधक ने अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने बताया कि अगर पेंशन की निकासी हुई है तो जांच होगी।
सवाल है कि प्रत्येक पेंशनर को प्रत्येक वर्ष नबंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है तथा नहीं जमा किए जाने पर खाते में पेंशन आना बंद हो जाता है। ऐसे में मृत्यु के बाद भी पेंशनधारी रामाधीर शर्मा अपना जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा करते रहे, यह जांच का विषय है।
इसमें एक और फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र हुलासगंज प्रखंड कार्यालय से निर्गत किए जाने का मामला भी प्रकाश में आया है, जिसमें 25 अगस्त 2022 को रामाधीर शर्मा की मृत्यु की तिथी अंकित है। इस मृत्यु प्रमाण पत्र में उनकी पत्नी के रूप में यशोदा देवी का नाम दर्ज है। जबकि वे अविवाहित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।