Jehanabad News: स्कूल बस की सीट के पास टूटी थी फर्श, नीचे गिरकर मासूम की मौत
जहानाबाद में स्कूल बस की लापरवाही से एक नर्सरी छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। पांच वर्षीय पीयूष कुमार बस में बैठते समय टूटे फर्श से नीचे गिर गया और पहिये के नीचे आ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से जिले में नर्सरी के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। पांच वर्षीय पीयूष कुमार उर्फ चिक्कू गुरुवार को स्कूल जाने के लिए बस में सवार होकर सीट पर बैठ रहा था, सीट के नीचे का फर्श पहले से टूटा था, जिसे पहले से ढक दिया गया था, उस पर पांव पड़ते ही पीयूष प्लाई के साथ बस से नीचे गिर गया और पहिया की चपेट में आ गया।
मासूम के परखच्चे उड़ गए। यह देख बाकी बच्चों ने शोर मचाया, शोर सुनकर चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। मृत बच्चे की पहचान सिकरिया थाना क्षेत्र के डांगरा मिल्की गांव निवासी किसान अमर कुमार के पुत्र के रूप में की गई।
घटना की सूचना पर विद्यालय संचालक भी पहले से स्कूल पहुंच चुके बच्चों को परिसर से बाहर निकाल कर भाग गया। इस्फ अल्फ्रेड नोवल एकेडमी नामक यह स्कूल कड़ौना में संचालित है। यह हादसा सिकरिया चौराहा पर हुआ, जहां से स्कूल की दूरी चार किमी थी।
बच्चे की मौत से आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने शव के साथ सिकरिया-भगवानगंज ग्रामीण सड़क पर यातायात बाधित कर दिया। पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और बस व स्कूल संचालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
सूचना पर सिकरिया थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की, नहीं मानने पर सदर डीएसपी व बीडीओ पहुंचे। पांच घंटे की मशक्कत बाद पुलिस लोगों को आश्वासन देकर आवागमन बहाल कराया गया।
सदर बीडीओ अनिल मिस्त्री ने पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिए। जाम के कारण वाहनों की कतार लग गई थी। जाम टूटने पर लोगों ने राहत की सांस ली। घटना को लेकर स्कूल व बस संचालक के अलावा चालक पर सिकरिया थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।