Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद के हुलासगंज इलाके में तीन किमी में आधा दर्जन से अधिक ब्लैक स्पाट

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 12:14 AM (IST)

    जहानाबाद। हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। पिछले तीन वर्षों में ही यहां एक दर्जन से अधिक लोगों की जान सड़क हादसे में जा चुकी ...और पढ़ें

    Hero Image
    जहानाबाद के हुलासगंज इलाके में तीन किमी में आधा दर्जन से अधिक ब्लैक स्पाट

    जहानाबाद। हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। पिछले तीन वर्षों में ही यहां एक दर्जन से अधिक लोगों की जान सड़क हादसे में जा चुकी है। ज्यादातर हादसे मुख्य चौराहों पर हुए हैं। इसके अलावा तीखा मोड़ पर दुर्घटनाएं होती रही हैं। तीन किमी में ही सड़क मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक ब्लैक स्पाट हैं, जहां आए दिन हादसे होते हैं। पर प्रशासन द्वारा खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर गति अवरोधक लगाने या सड़क किनारे दुर्घटना क्षेत्र व तीखा मोड़ जैसे संकेत के बोर्ड आज तक नहीं लगाए गए। दरअसल, हुलासगंज होकर गया, जहानाबाद, इस्लामपुर और खोदागंज शहर के लिए रास्ता जाता है। चारों मार्ग के मुहाने पर वाहनों के पड़ाव के चलते सड़कें संर्कीण हो गई हैं। यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। इस बीच तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहनों से आए दिन हादसे होते हैं। -----------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां-कहां हैं ब्लैक स्पाट 1. चौहडमल चौक। स्थानीय बाजार से 200 मीटर की दूरी पर पटना-गया और मखदुमपुर-खुदागंज पथ का मिलन होता है। प्रखण्ड कार्यालय और अस्पताल समेत अन्य सरकारी प्रतिष्ठान का रास्ता इसी चौराहे से होकर गुजरता है, जहां पर बेतरतीब तरीके से यात्री वाहनों को लगाया जाता है। इस कारण अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती हैं।

    2. बाजार के प्रांगकुश नगर चौराहा। जहानाबाद को पटना-गया सड़क से जोड़ने वाले इस तीन मुहान पर अनाधिकृत बस स्टैंड होने से अक्सर इस स्थल पर दुर्घटनाएं होती हैं।

    3. उत्तिमपुर मोड़। बाजार के उतरी छोर पर एक ओर उतिमपुर गांव में ऐतिहासिक तालाब और मंदिर है तो सड़क के दूसरी ओर डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, बीएड कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण संस्थान है। यहां दुर्घटना कई मौतें हो चुकी हैं।

    4. रघुनाथपुर नहर, खुदौरी रोड में गैस गोदाम के पास, इस्लामपुर-घोसी मार्ग पर कटौली मोड़, गंभीरगंज गांव समेत कई अन्य जगहों पर सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं।