Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन से लापता किसान का शव बरामद, पुलिस की सुस्ती पर ग्रामीणों का आक्रोश

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 06:43 PM (IST)

    मखदुमपुर के ककड़िया गांव से लापता किसान महेश यादव का शव तीन दिन बाद बरामद हुआ। परिजनों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मृतक के परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं, जिससे मातम पसर गया है।

    Hero Image

    तीन दिन से लापता किसान का शव बरामद

    संवाद सहयोगी, मखदुमपुर। थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव से पिछले तीन दिनों से लापता किसान का शव बुधवार की दोपहर गांव के समीप बधार से बरामद किया गया। ककड़िया गांव निवासी 45 वर्षीय किसान महेश यादव के लापता होने की शिकायत स्वजन ने मखदुमपुर थाने में सोमवार को थी, पुलिस के द्वारा उसकी बरामदगी का प्रयास नहीं किए जाने से नाराज स्वजन व ग्रामीणों ने मंगलवार को टेहटा सरेन मोड़ के समीप पटना-गया एनएच 22 को जाम कर आंदोलन भी किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को जैसे ही किसान का शव मिला लोग आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण यह घटना हुई है। शव मिलने की सूचना पर मखदुमपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेने प्रयास किया , उग्र ग्रामीणों ने शव उठाने नहीं दिया।

    किसी तरह के चोट के निशान नहीं

    ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को बुलाया गया, काफी मशक्कत के तीन घंटे बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। 

    थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक के स्वजन का फर्द बयान लेकर केस दर्ज किया गया है। अज्ञात को आरोपित किया गया है, जिसकी पहचान के साथ जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। 

    मृतक के भाई समलेश यादव व अमलेश यादव ने बताया कि पुलिस सक्रिय रहती तो यह घटना नहीं होती। भाई की बेटी की शादी होनी थी, जिसकी घर में तैयारी चल रही थी। इसी बीच भाई की हत्या हो गई। 

    महेश यादव सोमवार की शाम चार बजे तक गांव में ही थे, उसके बाद अचानक लापता हो गए।हमारे परिवार की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। किसने और क्यों इस घटना को अंजाम दिया, यह पता नहीं। मृतक के पुत्र सुजीत कुमार ने पुलिस प्रशासन से घटना की जांच कर एवं दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।