अरवल में एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और नकदी जब्त
अरवल जिले में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में टुनटुन शर्मा और रवि रंजन नामक दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से नकदी हथियार कारतूस और दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंझियावां मोड़ के पास हथियार तस्करी का सौदा होने वाला है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

संवाद सहयोगी, अरवल(जहानाबाद)।अरवल जिले में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान टुनटुन शर्मा और रवि रंजन के रूप में हुई है, जो क्रमशः मानिकपुर थाना क्षेत्र के बिथरा गांव और औरंगाबाद जिले के पौथू थाना क्षेत्र के लट्ठा गांव के निवासी हैं।
जब्त सामान
- नकदी: 5.44 लाख रुपये
- हथियार: एक बंदूक और 99 कारतूस (7.65 एमएम)
- वाहन: दो मोटरसाइकिल
- इलेक्ट्रॉनिक्स: दो मोबाइल फोन और एक मेमोरी कार्ड
गिरफ्तारी की जानकारीमानिकपुर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुर्था थाना के सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिथरा गांव में छापेमारी की। टुनटुन शर्मा को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर रवि रंजन को मंझियावा मोड़ के पास से पकड़ा गया। दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है।
कार्रवाई का उद्देश्यपुलिस को सूचना मिली थी कि मंझियावां मोड़ के पास हथियार तस्करी का सौदा होने वाला है, जिसके बाद यह संयुक्त कार्रवाई की गई। यह सफलता एसटीएफ और अरवल पुलिस की सतर्कता और समन्वय का परिणाम है।
यह कार्रवाई बिहार में हथियार तस्करी के खिलाफ पुलिस की बढ़ती सक्रियता को दर्शाती है, जो अपराध पर अंकुश लगाने के प्रयासों का हिस्सा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।