Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीविका दीदी के ग्रामीण बाजार में बिकेंगे उनके उत्पाद

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 10:43 PM (IST)

    जहानाबाद। जीविका दीदी सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में अहम सहयोग दे रही है।

    Hero Image
    जीविका दीदी के ग्रामीण बाजार में बिकेंगे उनके उत्पाद

    जहानाबाद। जीविका दीदी सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में अहम सहयोग दे रही है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण बाजार समर्पित किया गया है। इस बाजार में उनके सभी उत्पाद बिक्री के लिए लाए जाएंगे। उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री ने उद्घाटन के मौके पर कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि ग्रामीण हाट के लिए

    उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा 14 लाख रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। फिलहाल 10 लाख उपलब्ध भी करा दिए गए हैं। उनके सपनों को पर देने के लिए आर्थिक स्वालंबन की दिशा में कई प्रयास किए जा रहे हैं। टेहटा में मंगलवार को ग्रामीण बाजार जीविका दीदी को समर्पित किया गया है। इस मौके पर डीसीएम रागिनी कुमारी तथा बीपीएम संजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया। बीडियो ने कहा कि जिस तरह से जीवका दीदी ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने में जुटी है उस पहल को सरकार और मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रामीण बाजार की स्थापना की है। सभी प्रखंडों में इस तरह के बाजार खोले जाने हैं। लेकिन गर्व की बात है कि यहां जिले का पहला ग्रामीण बाजार खुला है।

    इस दौरान डीसीएम ने कहा कि इस बाजार का मालिकाना हक सभी जीवका दीदियों को रहेगा।

    इसमें कर्मी के रूप में भी जीविका की ही दीदी काम करेगी। इससे महिलाएं और अधिक आर्थिक रूप से सबल बनेगी। इस दौरान कलस्टर फैस्लेटर सिपी कुमारी ने कहा कि ग्रामीण बाजार के माध्यम से आधी आबादी को आर्थिक स्वालंबन को काफी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके संचालन को लेकर सभी जीविका दीदी समर्पित भाव से कार्य करेगी। फिलहाल इस बाजार में बच्चों से जुड़े फास्ट फूड की आपूर्ति हुई है। जल्द ही अन्य सामग्रियों की भी यहां उपलब्ध हो जाएगी। मौके पर एमआरपी पुष्पा कुमारी,संतोष कुमार, अंशुमाला, रिकी कुमारी समेत बड़ी संख्या में जीविका दीदियां मौजूद थी।

    comedy show banner
    comedy show banner