Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन की ऑनलाइन नहीं कट रही रसीद, बढ़ी परेशानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 24 May 2021 04:39 PM (IST)

    अंचल कार्यालयों में बैठे किरानी की मनमानी के कारण लोगों को जमीन की रसीद कटवाने में दिक्कत हो रही है।

    Hero Image
    जमीन की ऑनलाइन नहीं कट रही रसीद, बढ़ी परेशानी

    संवाद सहयोगी कलेर, अरवल: अंचल कार्यालयों में बैठे किरानी की मनमानी के कारण लोगों को जमीन का ऑनलाइन रसीद कटवाने में काफी परेशानी हो रही है। दाखिल-खारिज व अन्य सभी प्रक्रिया पूरी कर लेनेवाले जमीन मालिकों का रसीद ऑनलाइन नहीं कट पा रहा है। कर्मियों की लापरवाही इसमें सबसे बड़ी बाधा है। इस कारण सरकार को राजस्व वसूली में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लक्ष्य के अनुसार राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है। ऑनलाइन रसीद के लिए साइबर कैफे में पहुंचने पर नेट पर जमीन मालिकों का रसीद नहीं मिल रहा है। कर्मियों द्वारा नेट पर रसीद अपडेट नहीं किया गया है। सुविधा का लोगों को नहीं मिल रहा है लाभ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ऑनलाइन रसीद कटाने की सुविधा प्रदान की है ताकि लोगों को कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़े। सुविधा से जमीन का राजस्व रशीद कट जाये। लेकिन कलेर अंचल कार्यालय में सरकार के आदेश को कूड़ेदान में रख दिया गया है। उन्हें अपने वरीय पदाधिकारियों से भी कोई भय नहीं है। ऑनलाइन सुविधान का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। एक तरफ सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है वहीं दूसरी तरफ लोग परेशान हो रहे हैं। डाटा को नहीं किया जा रहा है अपडेट

    सरकार के जमीनों का ऑनलाइन रसीद कटाने के निर्देश के बाद विभाग का निर्देश है कि संबंधित व्यक्ति अपने जमीन का परिमार्जन कराएं। इसके बाद अंचल कार्यालय द्वारा सभी डाटा अपडेट किया जायेगा। हालात ऐसा है कि महीनों पहले जमीन का परिमार्जन कराने के बाद भी डाटा अपलोड नहीं किया जा रहा है। इस कारण रसीद नहीं कट पा रहा है।