Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:38 PM (IST)
जहानाबाद जिले के पैक्सों में अब एटीएम कार्ड से पैसे जमा और निकालने की सुविधा शुरू हो गई है। को-ऑपरेटिव बैंक ने 14 पैक्सों को माइक्रो एटीएम दिए हैं बाकी में भी जल्द ही सुविधा मिलेगी। अब ग्रामीणों को बाजार नहीं जाना पड़ेगा किसानों को समय की बचत होगी। यह योजना मगध सेंट्रल बैंक की देखरेख में नाबार्ड द्वारा संचालित है। कई प्रखंडों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जिले के पैक्सों में एटीएम कार्ड के माध्यम से रुपये की जमा-निकासी की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अब ग्रामीण अपने नजदीकी पैक्स में जाकर किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से एक बार में 20 हजार रुपये तक जमा-निकासी कर सकेंगे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा 14 पैक्सों को माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराया गया है और शेष 69 पैक्सों में भी जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस नई सुविधा से ग्रामीणों को अब रुपये जमा करने या निकालने के लिए बाजार नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें बैंकों के एटीएम मशीनों के बंद रहने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। पंचायत स्तर पर यह सुविधा मिलने से किसानों को समय की भी बचत होगी।
प्रत्येक पंचायत में एक पैक्स संचालित है, जिससे स्थानीय आबादी इस सुविधा का लाभ उठा सकेगी। वर्तमान में यह प्रक्रिया पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई है और भविष्य में जमा-निकासी की सीमा बढ़ाई जाएगी।
यह योजना मगध सेंट्रल बैंक की देखरेख में नाबार्ड द्वारा संचालित होगी। जहानाबाद, काको, मोदनगंज, घोसी, रतनी फरीदपुर व हुलासगंज प्रखंड के कुछ पैक्सों में यह सुविधा शुरू की गई है। मखदुमपुर प्रखंड के पैक्स में माइक्रो एटीएम देने के लिए दस्तावेजों की जांच चल रही है।
क्या हैं जमा-निकासी की प्रक्रिया?
पैक्स प्रबंधक के नाम से को-ऑपरेटिव बैंक में खाता खोला गया है। संचालन के लिए पैक्स गोदाम में कार्यालय खोला गया है, जहां पैक्स प्रबंधक उपस्थित रहेंगे।
पैक्सों में एटीएम के जरिए जमा किए गए रुपये को 24 घंटे के भीतर बैंक में जमा करना आवश्यक है, अन्यथा अगले दिन माइक्रो एटीएम काम नहीं करेगा। यह व्यवस्था ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) की तरह संचालित होगी।
इन पैक्सों में बहाल हुई सुविधा:
- जहानाबाद - किनारी, कल्पा
- काको - सुलेमानपुर, अमथुआ
- मोदनगंज - बंधुगंज, सइस्ताबाद
- घोसी - घोसी
- रतनी फरीदपुर - नोआवा, कसवां
- हुलासगंज - कोकरसा, मुरगांव, दावथू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।