ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बिहार की बेटी ने 12 हजार फीट से लगाई छलांग, सेना को दी अनूठी सलामी
जहानाबाद की बेटी अनामिका शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को अनोखे अंदाज में सलामी दी। बैंकॉक में 12000 फीट की ऊंचाई से झंडा लेकर छलांग लगाई। पहले भी महाकुंभ का झंडा लेकर रिकॉर्ड बनाया था। उनके पिता अजय शर्मा मखदुमपुर के कनौली गांव के निवासी हैं। अनामिका के इस कारनामे से पूरे गांव में खुशी की लहर है।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जहानाबाद की बेटी अनामिका शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को अनोखे अंदाज में सलामी भेंट की है। ऑपरेशन सिंदूर के झंडे को साथ लेकर अनामिका ने बैंकॉक में 12,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। पांच जून को उनकी इस शानदार उपलब्धि की चर्चा देश विदेश तक हो रही है।
जहानाबाद अपनी इस बेटी के पराक्रम को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अनामिका ने इससे पहले भी प्रयागराज में लगे महाकुंभ का झंडा लेकर 13 हजार फीट से छलांग लगाकर रिकॉर्ड कायम किया था।
अनामिका के पिता अजय शर्मा मूल रूप से मखदुमपुर प्रखंड के कनौली गांव के निवासी हैं। भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत के बाद वे परिवार संग प्रयागराज में रहते हैं। गांव से उनका अभी भी लगाव जुड़ा हुआ है।
अनामिका शर्मा के इस कारनामे पर कनौली गांव के लोग काफी खुश हैं। लोगों का कहना है कि वायु सेवा में कार्यरत रहने वाले अजय शर्मा की बेटी भी देशभक्त की भावना से ओतप्रोत है। यही कारण है कि आपरेशन सिंदूर की सफलता पर उसने अपने साहसी अंदाज में सेना के प्रति सम्मान जाहिर की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।