Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद आज मनाएगा अपना स्थापना दिवस, जानें इन 39 सालों में कितना बदल गया शहर

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 01:28 PM (IST)

    जहानाबाद 1 अगस्त को अपना 39वां स्थापना दिवस मना रहा है। 1986 में गया से अलग होकर बने इस जिले ने कई विकास कार्य किए हैं। जिले भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कभी नक्सलवाद से प्रभावित जहानाबाद अब विकास की राह पर है जहां युवा खेल और शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

    Hero Image
    39 साल का हुआ जहानाबाद शहर। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। एक अगस्त यानी आज जहानाबाद 39 साल का हो जाएगा। एक अगस्त 1986 को गया जिला से विभाजित होकर यह जिला अस्तित्व में आया था। तब से अब तक के सफर में जिले ने कई उपलब्धियां हासिल की है, जिसका उत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभातफेरी व पौधारोपण की तैयारी है। समाहरणालय परिसर समेत चौक-चौराहों को रंग-बिरंगी रोशनी से सुसज्जित किया गया है।

    नगर भवन में शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल लगेगा।

    इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी व कर्मचारियों के अलावा जिले के विकास व सम्मान में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

    अपनी प्रतिभा से देशभर में चकाचौंध बिखेर रहे जिले के युवा

    कभी उग्रवाद से लहूलुहान जहानाबाद की धरती पर अब अमन व शांति के फूल लहलहा रहे हैं। 2021 में जिले के माथे से नक्सलवाद का कलंक मिट चुका है। अब यहां के युवा अपनी प्रतिभा से देशभर में चकाचौंध बिखेर रहे हैं। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में परचम लहरा रहे हैं।

    भारोत्तोलन प्रतियोगिता में काको के लाल भोला ने बिहार को चार मेडल दिलाए। जहानाबाद की बेटी मोनिका शर्मा वेटलिफ्टर में कामयाबी के फलक को छू रही है। वर्ष 2024 में भुवनेश्वर में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया भारोत्तोलन प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीत चुकी है।

    मखदुमपुर की बेटी अनामिका ने इसी साल पैराशूट प्रतियोगिता में 13000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। खेलो इंडिया यूथ गेम में दिव्यांशु भारती ने रग्बी फुटबॉल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। तलवारबाजी व रोलर स्केटिंग में भी जिले के खिलाड़ियों ने कई पदक हासिल किए हैं।

    रेल व सड़क मार्ग

    जहानाबाद में 24 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन का निर्माण शुरू है। नये स्टेशन के निर्माण बाद महानगरों की तर्ज पर यहां के यात्रियों को भी हर तरह की हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी। पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया।

    यह ट्रेन पटना से रांची जाती है। अप एवं डाउन दोनों तरफ से जहानाबाद में इसका ठहराव सुनिश्चित किए जाने से यात्रियों को रांची जाने में काफी सहूलियत मिल रही है। पटना-डोभी एनएच-83 को फोरलेन कर दिया गया है, जिससे पटना आना-जाना आसान हो गया है।

    जहानाबाद और मखदुमपुर में बाईपास निर्माण से जाम की समस्या खत्म हो गई है। जिले में आमस- दरभंगा एक्सप्रेसवे-119-डी का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण के बाद पटना व दरभंगा पहुंचना और आसान हो जाएगा।

    विद्युतीकरण

    जिला सृजन के समय मात्र 20 से 25 किलोवाट बिजली की खपत होती है। अब पूरे जिले में 80 से 90 किलोवाट की खपत हो रही है। जर्जर बिजली तार बदलकर कवर तार लगाए गए हैं।

    घर-घर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे। जिले में खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए वर्कशाप खोला गया है, अब ट्रांसफार्मर खराब होने पर दूसरे जिले पर निर्भरता खत्म हो गई है, जिले में ही उसकी मरम्मत की जाने लगी है।

    शिक्षा में बदलाव

    शिक्षा के क्षेत्र में जिला नए आयाम की ओर अग्रसर है। जिले में 42 विद्यालयों को उत्क्रमित कर प्लस टू एवं मध्य विद्यालय का दर्जा दिया गया है। हुलासगंज में शिक्षक ट्रेनिंग सेंटर व इंजीनियरिंग कॉलेज व मखदुमपुर के माकपा गांव में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला गया है।

    यहां दूसरे प्रदेशों के बच्चे भी आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अमथुआ में 42 करोड़ की लागत से बालिका छात्रावास खोला गया है।

    पर्यटन में बदलाव

    पर्यटन विकास को लेकर मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर क्षेत्र का समग्र विकास शुरू किया गया है। 50 करोड़ की लागत से कार्य प्रारंभ है।

    पर्यटकों की सुविधा के लिए 23 करोड़ 82 लाख 47 हजार की लागत से रोपवे का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। वर्ष 2026 के मार्च महीने में यह सुविधा होने की उम्मीद है।

    स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव

    सदर अस्पताल परिसर में सात मंजिला भवन निर्माणाधीन है। नए भवन बनने के बाद संसाधन व सुविधाएं बढ़ने से मरीजों को राहत मिलेगी। सभी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होने से मरीजों को रेफर करने की नौबत नहीं आएगी, गंभीर मरीजों का भी यहां इलाज संभव हो सकेगा।

    टेहटा के समीप एनएच-83 किनारे ट्रामा सेंटर का निर्माण शुरू किया गया है। ट्रामा सेंटर बनने से सड़क हादसे में घायल लोगों का गोल्डन आवर में समुचित इलाज हो सकेगा, जिससे उनकी जान बचेगी। जिले के पीएचसी को सीएचसी में भी तब्दील करने की योजना है।

    गांव-गांव कचरा उठाव के बाद जैविक खाद हो रहा तैयार

    जिले की सभी 88 पंचायतों को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए घर-घर से कचरा का उठाव लगभग शुरू है। उठाव के पश्चात सूखा व गीला कचरा को अलग कर रिसाइकिल कर विभिन्न तरह की सामग्री तैयार की जा रही है।

    अमथुआ पंचायत में गीला कचरा से जैविक खाद तैयार कर किसानों को तीन रुपये किलो उपलब्ध कराई जा रही है। जिले के गांवों में अपशिष्ट जल को उपचारित कर उपयोग के लायक बनाने के लिए पांच पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू किया जाना है।

    21-21 लाख रुपये की लागत से तालाबों का निर्माण कर इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। इससे पानी की बर्बादी रुकेगी। गांव स्वच्छ और सुंदर दिखेगा।

    72 पंचायतों में स्टेडियम का निर्माण

    जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी 88 पंचायतों में स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू है, जिसमें 72 स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जहां पंचायत के युवा सुबह शाम विभिन्न खेलने पहुंचते हैं।

    स्टेडियम में क्रिकेट, वालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन का ट्रैक बनाया गया है। शहर में मलहचक स्थित स्पोर्ट कांप्लेक्स में ओपन जिम खोला गया है, जहां व्यायाम के लिए लोग पहुंचते हैं।

    शहर में छह लेन सड़क का निर्माण

    शहर के मुख्य मार्ग के सुंदरीकरण का काम शुरू है। रिलायंस पेट्रोल पंप से नौरू तक 7.48 किमी में 98 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण किया जाना है। सड़क की चौड़ाई 60 फीट की जाएगी। सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन मीटर का फुटपाथ पैदल यात्रियों के लिए बनेगाा।

    सुंदरीकरण के लिए डिवाइडर पर 15-15 मीटर की दूरी पर एक-एक लाइट लगाई जाएगी। फुटपाथ के अंदर से जलापूर्ति के लिए वाटर पाइप गुजरेगी।