Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: बीच पटरी में फंसा ट्रैक्टर, इंटरसिटी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक; टला रेल हादसा

    By Dheeraj kumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 13 Jun 2025 03:25 PM (IST)

    जहानाबाद में पटना-गया रेलखंड पर एक बड़ा हादसा टल गया। कडौना के पास अवैध क्रॉसिंग पर सीमेंट लदा ट्रैक्टर फंसने से इंटरसिटी एक्सप्रेस को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। ड्राइवर फरार हो गया और पुलिस ने जेसीबी से ट्रैक्टर को हटाया। इस वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ और यात्रियों को परेशानी हुई।

    Hero Image
    बीच पटरी में फंसा ट्रैक्टर, दुर्घटनाग्रस्त होने से बची इंटरसिटी एक्सप्रेस (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। पटना-गया रेलखंड पर शुक्रवार को ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला गया। अप इंटरसिटी एक्सप्रेस गया से पटना की ओर जा रही थी, तभी कडौना के समीप अवैध क्रॉसिंग से सीमेंट लदा ट्रैक्टर गुजर रहा था, जो बीच ट्रैक में ही फंस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह देख ट्रेन ड्राइवर (लोको पायलट) ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इमरजेंसी ब्रेक के साथ ट्रेन रुकते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने ट्रेन से नीचे उतर कर देखा तो सामने एक ट्रैक्टर की ट्रॉली बीच पटरी में फंसी थी।

    सूचना पर आरपीएफ थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन तबतक ट्रैक्टर का ड्राइवर इंजन लेकर फरार हो गया। ट्रैक्टर ड्राइवर ने ट्रॉली को भी ले भागने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। पुलिस ने सीमेंट लोड ट्रैक्टर ट्राली को काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से हटाया।

    इस अवरोध के कारण ट्रेन नंबर 3244 इंटरसिटी एक्सप्रेस 45 मिनट के बाद खुली व पटना से गया जाने वाली डाउन मेमू पैसेंजर ट्रेन नंबर 63245 नदौल के समीप नौ बजकर आठ मिनट में खड़ी हुई, जो नौ बजकर 45 मिनट में गया के लिए रवाना हुई। इस बीच परिचालन प्रभावित होने से भीषण गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    आरपीएफ थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि अवैध क्रॉसिंग से एक सीमेंट लदा ट्रैक्टर पार कर रहा था, जो ओवरलोड के कारण पटरी के बीच में फंस गया था। इस कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया, जेसीबी से ट्रैक्टर को हटाकर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर थाना लाया गया है, उस पर अंकित रजिस्ट्रेशन के आधार पर ट्रैक्टर मालिक का पता कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

    गौरतलब है कि पटना-गया रेलखंड पर तीस से अधिक जगह पर अवैध क्रॉसिंग है, जिस कारण इस तरह की घटना लगातार घट रही है। कुछ दिन पहले ही एक ट्रक भी फंस गया था। रेलवे विभाग द्वारा अवैध क्रॉसिंग को बंद किया जाता है, लेकिन आने जाने वाले लोग बंद किए गए रास्ते को फिर खोल देते हैं।