Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जहानाबाद में जल संकट जल्द होगा दूर, 32 करोड़ की लागत से इन तीन जगहों पर बनेगी वाटर टंकी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Sun, 29 Jun 2025 06:07 PM (IST)

    जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए बुडको तीन नई वाटर टंकी बनाएगा जिसकी लागत 32 करोड़ 43 लाख 97 हजार होगी। शहर में सात टंकियां होने के बावजूद कम प्रेशर के कारण सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता। वार्ड 18 33 और 9 में नई टंकियां बनेंगी जिससे निवासियों को बेहतर जलापूर्ति मिलेगी।

    Hero Image
    जहानाबाद शहर में बनेगी तीन वाटर टंकी। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में वाटर सप्लाई के कम प्रेशर के कारण सभी घरों तक पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पाती है।

    इस समस्या को दूर करने के उद्देश्य से बुडको द्वारा 32 करोड़ 43 लाख 97 हजार की लागत से तीन बड़ी वाटर टंकी का निर्माण किया जाएगा। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। स्थल का चयन कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड संख्या 18 में नया टोला दरधा नदी पुल के समीप एक टंकी का निर्माण होगा। दूसरी पानी टंकी वार्ड संख्या 33 स्थित एसएस कॉलेज के समीप और तीसरी टंकी का निर्माण वार्ड संख्या नौ में सरकारी स्कूल के पास किया जाएगा।

    फिलहाल जहानाबाद शहर में बुडको की सात वाटर टंकी है। लगभग 200 किलोमीटर तक जलापूर्ति की पाइपलाइन बिछाई गई है। लगातार बढ़ रही शहरी आबादी के कारण पहले से उपलब्ध वाटर टंकी से सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है।

    अधिक दूरी के कारण पानी का प्रेशर कम हो जाता है। इस कारण घरों में लगे नल में बूंद-बूंद पानी टपकता है। इस समस्या को दूर करने के लिए बुडको द्वारा शहर में सर्वे का कार्य किया गया।

    चिह्नित स्थलों पर वाटर टंकी की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाने के बाद सभी लोगों के घरों तक तेज प्रेशर में नल से पानी पहुंचेगा।

    बुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि लगातार शिकायत मिलते रही थी कि लोगों के घरों तक नल जल का प्रेशर काफी कम है। इस समस्या को दूर करने के लिए तीन स्थलों पर वाटर टंकी का निर्माण करने का प्रस्ताव भेजा गया है। आने वाले समय में शहर वासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।