Jehanabad News: 152 करोड़ की लागत से 37 पुल-पुलियों का होगा निर्माण, 27 सड़कें भी बनाई जाएंगी
जहानाबाद जिले में ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के अंतर्गत 152 करोड़ रुपये की लागत से 37 पुल-पुलिया का निर्माण करेगा। इसका उद्देश्य आवागमन को सुगम बनाना है। सबसे लंबा पुल घोसी प्रखंड में बनेगा। इसके अतिरिक्त जिले में 27 सड़कों का भी निर्माण और मरम्मत किया जाएगा जिससे ग्रामीण इलाकों का शहरों से सीधा जुड़ाव होगा।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना द्वारा जिले में आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से 152 करोड़ की लागत से 37 पुल पुलियों का निर्माण होने वाला है। जिससे यहां के लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। विभाग द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है।
विभाग की प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में 37 नए पुल पुलिया का निर्माण होगा, जिसकी लंबाई 2317.94 मीटर होगी। स्थानीय लोगों द्वारा जिन इलाकों में लंबे समय से पुल पुलिया के निर्माण की मांग चल रही थी, वह अब जमीन पर उतरने वाला है। पुल नहीं रहने के कारण लोगों को कई किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है।
विभाग की माने तो पुल पुलिया जो जिले में बनाए जाने वाले हैं, उनमें से घोसी प्रखंड के परावन से गोड़ीहा जाने वाली सड़क पर सबसे लंबा 350 मीटर का पुल बनेगा। वहीं, डमौआ से भारथू वाले मार्ग पर 300 मीटर लंबा पुल बनाया जाना है। इसके अलावा, रतनी फरीदपुर प्रखंड के लाखापुर रोड पर 150 मीटर लंबा पुल बनना है। मखदुमपुर प्रखंड में मोरहर नदी पर 72 मीटर लंबा पुल निर्माणाधीन है।
मखदुमपुर में मुरासा से बेल्दारी बिगहा रोड पर 48 मीटर लंबा पुल, अलुआ बिगहा-बिर्रा रोड पर छह मीटर और सोहजना उपाध्याय बिगहा रूट पर 16 मीटर का पुल बनाए जाएंगे। वहीं, काको प्रखंड में भी कई पुल पुलिया का निर्माण होना है। जिसमें सुकरण बिगहा मार्ग पर 80 मीटर लंबा पुल, दरधा नदी पर 60 मीटर और दरधा नदी पर 80 मीटर लंबा पुल का निर्माण होना है।
सदर प्रखंड में मई गुमटी से परस बिगहा थाना रोड पर 100 मीटर लंबा पुल, परशुरामपुर महबदा रोड पर 80 मीटर और महादेव बिगहा रोड पर 100 मीटर लंबा पुल बनाया जाना है। वहीं, मोदनगंज प्रखंड में चार पुल बनेंगे, इसमें सबसे बड़ा पुल मिर्जापुर से छिली मार्ग पर 100 मीटर लंबा होगा।
इसके अलावा, जिले में पुल पुलियों के साथ 27 सड़कों का निर्माण और मरम्मत कार्य भी शुरू हो रहा है। ऐसे में पुल पुलियों और सड़क निर्माण से कनेक्टिविटी आसान होगी। ग्रामीण इलाकों का शहर से सीधा जुड़ाव होगा और आसानी से आवागमन होने लगेगा। साथ ही बड़े वाहनों का भी आवागमन सुगम हो जाएगा।
फिलहाल, जिले में कई ऐसे पुल पुलिया हैं, जिसके कारण लगातार घटनाएं हो रही हैं। मखदुमपुर से नवाबगंज जाने वाली रोड के छरियारी गांव के समीप लगातार पुल के जर्जर हालत के कारण घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन अब लोगों को इससे पूरी तरह निजात मिलने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।