Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काको में नहीं सुधरी स्वास्थ्य सेवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2020 11:34 PM (IST)

    जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण ...और पढ़ें

    Hero Image
    काको में नहीं सुधरी स्वास्थ्य सेवा

    जहानाबाद :

    प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवा में कई कठिनाई है। 30 बेड के इस अस्पताल में चार एमबीबीएस और तीन आयुष डॉक्टर पदस्थापित हैं। सृजित पद की तुलना में कम है। इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रमुख कर्मियों का पद रिक्त रहने के कारण इमरजेंसी की स्थिति में काफी परेशानी होती है। भले ही इस स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा प्राप्त हो गया हो लेकिन अभी तक संसाधन के मामले में पीएचसी के संसाधन ही उपलब्ध हैं। अस्पताल में सृजित पद के अनुरूप एएनएम पदस्थापित नहीं है। परिणामस्वरूप महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने में परेशानी हो रही है। इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव और बंध्याकरण के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रहती है। संसाधन और कर्मियों की कमी के कारण परेशानी होने से निकटवर्ती इस स्वास्थ्य केंद्र को छोड़ इस स्थिति में परिजन सदर अस्पताल का रूख कर लेते हैं। इस स्वास्थ्य केंद्र पर इलाके की एक बड़ी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की जिम्मेदारी है लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण कई मूलभूत संसाधन यहां उपलब्ध नहीं है। जिससे परेशानी बनी रहती है। हालात यह है कि स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई का भी घोर अभाव दिखता है। नियमित रूप से बेड पर बिछाए गए बेडशीट भी बदले नहीं जाते हैं। कोरोना संक्रमण काल में एक और जहां साफ सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है वही यहां इसका अभी भी अभाव दिख रहा है। इस स्वास्थ्य केंद्र में कई जीवन रक्षक दवाईयां भी उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण मरीज के परिजनों को निजी दवा दुकानों से दवाईयां खरीदनी पड़ती है। इस स्वास्थ्य केंद्र का हाईटेक भवन का निर्माण जरूर कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें