Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली की रात पति ने पत्नी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, भाई के साथ मिलकर की हत्या

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 03:11 PM (IST)

    अरवल जिले के तेलपा थाना क्षेत्र में दिवाली की रात चंदन मांझी नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी राधा देवी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। राधा की मां ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    पति ने पत्नी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला

    संवाद सहयोगी, करपी(अरवल)। शहर तेलपा थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव में दिवाली की रात एक पति ने पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृतिका 29 वर्षीय पत्नी राधा देवी की मां करपी थाना क्षेत्र के रामापुर गांव निवासी विनोद मांझी की पत्नी कोसमी देवी ने अपने दामाद व उसके छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दामाद चंदन मांझी और उसका भाई बाला मांझी घटना के बाद से फरार है। दोनों मतलू मांझी के पुत्र हैं। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना के वक्त घर में मौजूद राधा की छोटी बहन प्रीति कुमार ने अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया। 

    प्राथमिकी के अनुसार चंदन व राधा की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी। चंदन अक्सर राधा देवी के साथ मारपीट करता था। फिलहाल वह चेन्नई में प्राइवेट नौकरी कर रहा था। दिवाली की छुट्टी में घटना की सुबह गांव आया था।

    बहन बचाने गई तो उसे भी मारने लगा

    रात्रि में राधा अपने तीन बच्चों व छोटी बहन के साथ सोई हुई थी, इसी बीच चंदन राधा को अपने कमरे में बुलाया और भाई बाला कुमार के साथ मिलकर लाठी व धारदार हथियार से उसकी पिटाई करने लगे। शोर सुन बहन बचाने गई तो उसे भी मारने लगा। बहन ने पड़ोसियों से मदद मांगी, लेकिन उनके आने तक दोनों आरोपित फरार हो चुके थे। 

    खून से लथपथ राधा देवी को इलाज के लिए ग्रामीणों की मदद से आनन फानन औरंगाबाद जिले के देवकुंड लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।