Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज आऐंगें नीतीश, करेंगे सूफी महोत्सव का उद्घाटन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2011 10:34 PM (IST)

    रंजीत कुमार,काको जहानाबाद

    महान सूफी संत हजरत बीबी कमाल के मजार पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सूफी महोत्सव का उद्घाटन करने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां आऐंगें। साथ ही वे खेल मैदान में सूफी संगीत समारोह का भी उद्घाटन करेगें। मुख्यमंत्री श्री कुमार सड़क मार्ग से यहां 5.30 बजे पहुंचेंगे तथा सर्वप्रथम दरगाह के समीप सेहत कुंआ का जायजा लेंगे। इसके उपरांत तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबे के मुखिया करवला के भ्रमण के पश्चात वे चूहा, बिल्ली एवं कहार के मजार का भ्रमण करेंगे। तत्पश्चात हजरत बीबी कमाल के मकबरा पर चादरपोशी करेगें। 6.00 बजे शाम को चादरपोशी एवं फातेहखानी के बाद वे 6.20 में पांच पीर के मजार का भ्रमण कर 6.30 में मध्य विद्यालय के खेल मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे वहां द्वीप प्रज्जवलित कर सूफी संगीत समारोह का उद्घाटन करेगें। इस दरम्यान के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, तथा सुबे के कई मंत्री एवं स्थानीय सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे। इस सूफी महोत्सव की अध्यक्षता राज्य के पर्यटन मंत्री सुनिल कुमार पिंटु करेगें। सूफी संगीत समारोह में प्रसिद्ध सूफी संगीत कविता सेठ एवं उनके गु्रप द्वारा सूफी संगीत की प्रस्तुत की जाएगी। उसे देखने-सुनने के लिए हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर यहां के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। चारों ओर इसकी चर्चा हो रही है। वे इस बात को लेकर उत्साहित है कि हजरत बीबी कमाल के मजार का कायाकल्प होने जा रहा है। एक नयी सकारात्मक शुरुआत की जा रही है जिसका भविष्य में सुखद परिणाम देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर