Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: कपड़ा और बर्तन तक नहीं छोड़ा... बंद घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान उठा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

    By Rajesh Kumar Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 05 Feb 2024 04:05 PM (IST)

    बंद घर का ताला तोड़कर दस लाख रुपए का समान की चोर उड़ा ले गए। गृहस्वामी संतोष कुमार ने बताया कि घर बंद कर सपरिवार पटना चले गए थे। सोमवार की सुबह पटना से लौटने पर देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है घर में रखे सभी बिखरे पड़े हैं। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। सदर थाना क्षेत्र के एरकी मोहल्ला में बंद घर का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत दस लाख रुपये की संपत्ति ले भागे। गृहस्वामी संतोष कुमार ने बताया कि घर बंद कर सपरिवार पटना चले गए थे। सोमवार की सुबह पटना से लौटने पर देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है, घर में रखे सभी बिखरे पड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि सोने के सारे जेवरात गायब थे, जिसमें चेन, अंगुठी, कानबाली व चांदी के पायल थे। कीमती बर्तन व कपड़े भी चोरों ने चुरा लिए। घटना की सूचना सदर पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच की। घटना से मोहल्ले में भय का माहौल कायम हो गया है।

    एक ही चोर लगातार दे रहा है चोरी की घटनाओं को अंजाम 

    गृहस्वामी संतोष कुमार ने आशंका जताई है कि मोहल्ले का ही एक चोर है जो जगह-जगह लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। उनके घर में भी उक्त चोर ने ही चोरी की है।

    गृहस्वामी की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ व जांच बाद ही स्पष्ट हो पाएगा घटना में कौन-कौन लोग शामिल थे।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: क्या मांझी को मिलेगा एक और विभाग? नई मांग के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज, इस भाजपा नेता ने दिया रिएक्शन

    Bihar Politics: 'कहां से आया 150 करोड़ का मकान? अफसरों को दौड़ाकर...', इस दिग्गज नेता ने तेजस्वी यादव पर दे दिया बड़ा बयान