फल्गु नदी में उफान से जहानाबाद के तीन प्रखंडों में घुसा पानी, एनएच-33 पर आवागमन ठप
जहानाबाद में फल्गु नदी के जलस्तर में वृद्धि से घोसी मोदनगंज व काको प्रखंड के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। हुलासगंज इलाके में भी असर है और जहानाबाद-नालन्दा एनएच-33 पर परिचालन ठप हो गया है। एक महीने में दूसरी बार बाढ़ आने से खेतों और सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। लगभग एक महीने के अंदर फल्गु नदी में दूसरी बार जलस्तर में वृद्धि होने से जिले के घोसी, मोदनगंज व काको प्रखंड के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं।
हुलासगंज के इलाके में भी इसका असर है। जहानाबाद- नालन्दा एनएच -33 पर मिल्की गांव के समीप पानी आ जाने से गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है।
इससे पहले 16 जुलाई को फल्गु नदी में काफी पानी आया था, जिससे भारथु, नन्दना एवं खिरौंटी से डमौआ जाने वाले रास्ते के समीप फल्गु नदी के तटबंध टूट गए थे।
इन टूटे हुए तटबंधों को दुरुस्त करने के नाम पर प्रशासन की ओर से खानापूर्ति की गई थी। लिहाजा, पानी आते ही तटबंध फिर टूट गए। नदी का पानी गांव के खेतों से होकर सड़क तथा गलियों तक पहुंच गया है। भारथु गांव पानी से घिर गया है। गांव से निकलना मुश्किल हो गया है।
मेटरा तुलसीपुर, बिजलीपुर, मोकम बिगहा समेत कई गांव में भी पानी प्रवेश कर गया है। शाहपुर पंचायत के अधिकांश गांव भी जलमग्न हो गए हैं।
फसलों को होगा नुकसान
खिरौंटी गढ़ गांव में करीब 50 घरों में पानी घुसने से गांव से निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि फल्गु नदी में इस तरह का पानी हम लोग पहली बार देख रहे हैं। एक महीने के अंदर दूसरी बार बाढ़ आने से फसलों को काफी क्षति होगी। सब्जियां के खेतों में भी नदी का पानी घुस गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।