मखदुमपुर बाजार में लगी आग , तीन दुकानें जली, तीन लाख की क्षति
आग इतनी भीषण थी कि दो घंटे की मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया गया। तब तक तीनों दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल चुका था। समय पर दमकल गाड़ी पहुंच जाने से ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मखदुमपुर, जहानाबाद : थाना क्षेत्र के बाजार में आग लगने की घटना सामने आई है। मखदुमपुर एनएच-83 मस्जिद के सामने मार्केट में सोमवार की रात 12 बजे लगी आग ने तीन दुकानों को अपनी आग़ोश में ले लिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रथम दृष्टया शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका पीड़ित दुकानदारों ने व्यक्त की है। आग में कंप्यूटर कैफ़े, सब्जी और कॉपी किताब की दुकान को काफी नुकसान हुआ है।
आग लगने से कैफ़े में रखा कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया। इसी तरह सब्जी और किताब दुकान भी खाक हो गया। दुकानदारों की मानें तो आगलगी में दो से तीन लाख का नुकसान हुआ है। लोगो ने बताया कि इस मार्केट में आग लगने से दो-तीन लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, सभी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लोगों ने दमकल विभाग व थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दमकल गाड़ी लेकर पहुंची।
आग इतनी भीषण थी कि दो घंटे की मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया गया। तब तक तीनों दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल चुका था। तीनों दुकान के मालिक भी मौके पर पहुंच चुके थे। समय पर दमकल गाड़ी पहुंच जाने से आसपास की दुकानों को जलने से बचा लिया गया। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि दुकान में सब कुछ जलकर राख हो गया है।
आशंका है कि शार्ट सर्किट से किसी एक दुकान में पहले आग लगी, जिसकी चपेट में दो और दुकान आ गए। जैसे ही सुबह आग लगने की सूचना मिली सबसे पहले बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। मार्केट में कुल छह दुकानें थीं, जिसमें तीन में आग लगी थी। साइबर कैफे के संचालक रंजीत कुमार ने बताया कि कैफे में बीस हजार नकदी भी थी जो जल गई। किताब दुकानदार चमंडी गांव निवासी संजीव कुमार ने बताया कि उनकी दुकान का भी सारा सामान जल गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।