Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद में ईद को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, 86 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की तैनाती

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 May 2022 10:47 PM (IST)

    जहानाबाद। ईद उल फितर त्योहार को शांतिस्वच्छ व सौहा‌र्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय एवं एसपी दीपक रंजन ने प्रतिन ...और पढ़ें

    Hero Image
    जहानाबाद में ईद को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, 86 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की तैनाती

    जहानाबाद। ईद उल फितर त्योहार को शांति,स्वच्छ व सौहा‌र्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय एवं एसपी दीपक रंजन ने प्रतिनियुक्त पदधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई। द्वय अधिकारियों ने जिलेवासियों को ईद की शुभकामना देते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। जिले में विशेष सतर्कता बरतने के लिए 86 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है । इसके अतिरिक्त नगर परिषद क्षेत्र के संवेदनशील

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानों को भी चिन्हित किया गया है। काको मोड़, अरवल मोड़, राजा बाजार, अस्पताल मोड़, कचहरी मोड़ , थाना रोड, ठाकुरबाड़ी , सट्टी मोड़, प्यारी मुहल्ला, जाफरगंज, अम्बेदकर चौक, कारगिल चौक पर अतिरिक्त दंडाधिकारी को लगाया गया है जो भ्रमणशील रहेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, चौकीदार, दफादारो इत्यादि से ईदगाह एवं संवेदनशील स्थानों पर प्रतिनियुक्ति कर वहां की जानकारी प्राप्त करते रहेंगे। असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखेंगे।

    जिलाधिकारी ने बताया कि विधि एवं शांति व्यवस्था को प्रभावशाली बनाए रखने के लिए अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। दूरभाष संख्या 06114 - 223013 हैं। वरीय प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशामक वाहन को चालक के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। आपसी विद्वेष एवं अन्य अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए सिविल सर्जन को जीवन रक्षक एंबुलेंस,चिकित्सा दल के साथ प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। ईद-उल-फितर के अवसर पर अपर समाहर्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक जिले में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार मे रहेंगे।

    पुलिस अधीक्षक ने दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बताया कि जिस प्रकार आप सभी ने जिले में होली, दूर्गापूजा, दीपावली, बकरीद इत्यादि पर्व त्योहारों में विधि व्यवस्था का संधारण कराएं हैं, उसी प्रकार आप ईद-उल-फितर के त्योहार में अपना क‌र्त्तव्य ²ढ विश्वास एवं लगन के साथ करेंगें ताकि ईद त्योहार को जन साधारण शांतिपूर्ण वातावरण में मना सकें।