Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद में गोली लगने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी, पीएमसीएच रेफर

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 02:23 PM (IST)

    जहानाबाद के मनसा बीघा गांव में एक बिजली मिस्त्री मनोज कुमार को गोली लगने से गंभीर चोटें आई हैं। वह संतोष कुमार के घर पर बिजली का काम कर रहा था जब संतोष कुमार ने अपना हथियार साफ़ करते समय गलती से गोली चला दी। घायल मनोज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

    Hero Image
    गोली लगने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी पीएमसीएच रेफर

    जागरण संवाददाता,जहानाबाद। सदर थाना क्षेत्र के मनसा बीघा गांव में मंगलवार के दिन एक बिजली मिस्त्री मनोज कुमार को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मानस विगहा गांव से जुड़ी है। बताया जाता है कि मनोज कुमार, जो लच्छु बीघा गांव के रहने बाला बताया जाता है, जो संतोष कुमार के घर बिजली का काम कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान संतोष कुमार ने अपना हथियार साफ करने के लिए निकाला और अचानक गोली चल गई,जिसमे मनोज कुमार के सीने में गोली लग गई, गोली लगते ही पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई।स्वजन ने तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मनोज कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों के प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया।

    जख्मी मनोज कुमार ने बताया, “हम संतोष कुमार के घर वायरिंग का काम कर रहे थे। तभी अचानक गोली चल गई और मेरे सीने में लग गई, जिसमें हम अचेत होकर जमीन पर नीचे गिर पड़ा। मुझे नहीं पता कि गोली कैसे चली, न ही मेरा किसी से कोई विवाद था। हालांकि जख्मी व्यक्ति के स्वजन का कहना है कि गोली चलने की घटना के पीछे शादी-विवाह से जुड़े विवाद को लेकर तनाव चल रहा था।

    पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि हथियार कहां से आया, गोली किस परिस्थिति में चली, और घटना के पीछे असली कारण क्या है इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल मामले की पुष्टि नहीं हो सकी है और पुलिस अपने स्तर से विस्तृत पड़ताल कर रही है।