Arwal News: अरवल में जल्द ही चालू होगा विद्युत शवदाह गृह, जनकपुर घाट पर 2.75 करोड़ की लागत से हुआ तैयार
अरवल के जनकपुर घाट पर 2.75 करोड़ की लागत से विद्युत शव दाह गृह बनकर तैयार है जिससे लकड़ी के उपयोग और दूरी की समस्या से मुक्ति मिलेगी। कम दर पर शव जलाए जा सकेंगे। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और नगर परिषद जल्द ही इसे चालू करने के लिए टेंडर जारी करेगा। टेंडर न मिलने पर परिषद खुद ही इसे शुरू करेगा।
जागरण संवाददाता, अरवल। बिहार के अरवल में नगर परिषद क्षेत्र के जनकपुरघाट सोन नदी के किनारे 2 करोड़ 75 लाख की राशि से विद्युत शव दाह गृह और आधुनिक लकड़ी शव दाह चबूतरा बनकर तैयार है।
बहुत जल्द ही विद्युत शव दाह गृह चालू होगा। वर्तमान समय में लोग शव को जलाने के लिए लकड़ी का उपयोग करते हैं।
सोन नदी में पानी दूर रहने से निर्माणाधीन शव दाह गृह से 2 से 3 किलोमीटर दूरी पर पैदल जाना पड़ता है। पैदल जाने के क्रम में बालू रहने के कारण लोगों को लकड़ी ले जाने के लिए ट्रैक्टर ले जाना मजबूरी होता है।
इसके अलावा मंहगी लकड़ी खरीद करना पड़ता है। विद्युत शव दाह गृह चालू हो जाने पर ना तो दूरी तय करनी पड़ेगी और नहीं लकड़ी खरीद करने का झंझट होगा।
बहुत ही सस्ते दर पर लोग विद्युत द्वारा शव को जला सकते हैं। वूडको की देख में चंद्रा ब्रदर्स द्वारा दिसंबर 2023 में निर्माण कार्य शुरू किया गया था।
निर्माण कार्य 1 वर्ष के अंदर पूरा करना था। लेकिन सोन में पानी आ जाने के कारण कुछ माह तक निर्माण कार्य रुक गया था।
इसमें ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक भट्टी, ऑटोमेटिक ट्रॉली एवं प्रदूषण रहित सफेद धुआं निकालने के लिए 100 फीट का चिमनी बनाया गया है।
इसी प्रकार लकड़ी से शव को जलाने के लिए मॉडर्न तरीके से दो दो भट्टी बनाया गया है जिसमें ऑटोमेटिक ट्रॉली से शव को अंदर किया जायेगा। इसके लिए अलग से 100 फीट ऊंची चिमनी तैयार किया गया है।
इसके अलावा वेटिंग रूम, स्टोर रूम, स्टाफ रूम, कार्यालय के लिए एक कमरा और शव के अंतिम दर्शन के लिए बड़ा चबूतरा का निर्माण हो गया है।
इसी चबूतरा के बाद शव को कर्मी द्वारा ट्रॉली से विद्युत शव दाह गृह में ले जाया जाएगा। इसके अलावा स्नान घर, शौचालय, यूरिनल तथा बाहर में नहाने के लिए चार नल लगाए गए हैं।
11000 के भी के तीन फेस लाइन इसमें लगाया गया है। निर्माण एजेंसी द्वारा नगर परिषद को हैंड ओवर कर दिया गया है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह हैंड ओवर हो गया है। इसे चालू करने के लिए एक बार टेंडर किया जा चुका है। लेकिन कोई भी एजेंसी नहीं आया। दूसरी बार टेंडर जल्द प्रकाशित होगा।अगर इस बार भी कोई टेंडर लेने नहीं आते हैं तो नगर परिषद बरसात में अपने से शव दाह गृह चालू करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।