Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli News: बिजली विभाग का गजब कारनामा! मुर्दे पर दर्ज करा दिया चोरी का मुकदमा

    Updated: Wed, 01 May 2024 04:33 PM (IST)

    Bihar Bijli News वैसे तो आप बिजली विभाग का कारनामा सुनते रहते होंगे। इस बार भी कुछ ऐसा ही मामला आया है। जहानाबाद के कृष्णापुरी कॉलोनी की रहने वाली एक महिला की मौत के दस माह बाद विभाग ने मृत महिला पर बिजली चोरी का केस दर्ज करा दिया। यह खुलासा मामले की जांच के क्रम में सामने आया है।

    Hero Image
    Bihar Bijli News: विभाग का गजब कारनामा! मुर्दे पर दर्ज करा दिया बिजली चोरी का मुकदमा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जहानाबाद जिला के सदर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णापुरी कॉलोनी की रहने वाली एक महिला की मौत के दस माह बाद बिजली विभाग ने मृत महिला पर बिजली चोरी का केस दर्ज करा दिया। यह खुलासा कांड के अनुसंधान के क्रम में सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वर्गीय रामलखन शर्मा की पत्नी स्वर्गीय देवरानी देवी की मौत 24 अक्टूबर 2015 को हो गयी थी। मौत के बाद बिजली विभाग ने चेकिंग के क्रम में मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने के आरोप में थाने में एक मामला दर्ज कराया, जिसमें आंख मूंद कर ऐसे उपभोक्ता पर केस दर्ज करा दिया, जिनकी मौत 10 माह पूर्व हो चुकी थी।

    क्या है पूरा मामला

    जेई की लिखित शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में मृत उपभोक्ता पर 78 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। कांड दर्ज होने के आठ वर्ष बाद भी इस विषय में किसी प्रकार का कोई शुद्धि पत्र नहीं दिया गया।

    इतना ही नहीं, कांड दर्ज होने के एक माह बाद विभाग ने महिला के बेटे के नाम से दूसरा कनेक्शन भी दे दिया तब भी विभाग की नींद नहीं खुली। केस के अनुसंधानकर्ता ने तफ्तीश शुरू की तो यह मामला सामने आया।

    और तो और विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना देने के बाद भी अब तक किसी प्रकार का कोई शुद्धि पत्र अनुसंधानकर्ता को प्राप्त नहीं हुआ है। इस बाबत पूछने पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता मनीष ने बताया कि ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली है, न ही कोई शुद्धि पत्र की मांग की गयी है।

    ये भी पढ़ें- 

    Bihar Trains Cancelled: बिहार में इस रूट की कई ट्रेनें रद्द तो कुछ डायवर्ट, ये है वजह; देखें पूरी लिस्ट

    Begusarai News: बेगूसराय के छौड़ाही में अंतरजातीय प्रेमियों की जान खतरे में, ये हैं कुछ चर्चित घटनाएं