Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दबंगों ने कहर बरपाया, एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या, तीन का हाथ-पैर तोड़ा

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 12 Dec 2017 10:16 PM (IST)

    जहानाबाद में दबंगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को घर से उठा लिया और उनकी जमकर पिटाई की, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

    दबंगों ने कहर बरपाया, एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या, तीन का हाथ-पैर तोड़ा

    जहानाबाद [जेएनएन]। बिहार के जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के मिश्र बिगहा गांव में सोमवार की रात कुख्यात गेंहुमन ने अपने तीन दर्जन गुर्गों के साथ जमकर उत्पात मचाया। हथियारबंद अपराधियों ने लाठी व रायफल की बट से पीट-पीटकर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी तथा उनके तीन अन्य भाइयों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिटाई से विरेंद्र यादव (40) तथा राजू कुमार (35) की मौत हो गई जबकि भूषण कुमार, ललित कुमार तथा सृष्ट कुमार घायल हैं। घर को तहस-नहस करने के बाद अपराधी घर से करीब दो लाख के जेवर, नकदी तथा बकरी लूट ले गए। ग्रामीणों को भयाक्रांत करने के लिए अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायङ्क्षरग की।

    जानकारी के अनुसार कुख्यात गेहुमन के भाई लाली यादव तथा विरेंद्र यादव के बीच गत दस वर्षों से घर का छज्जा निकालने को लेकर विवाद चल रहा था। विरेंद्र और उसके भाई लाली के छज्जा निकालने का विरोध करते थे। इसे लेकर दोनों के बीच कई बार झड़प भी हो चुकी थी।

    सोमवार की रात तकरीबन 30-35 हथियारबंद अपराधी गांव पहुंचे और यज्ञ मंडप में सोए भूषण कुमार को  कब्जे में ले पीटते हुए घर तक ले गए। वहां उन्होंने विरेंद्र यादव, राजू कुमार, ललित कुमार तथा सृष्ट कुमार को घर से खींचकर लाठी डंडे तथा राइफल की बट से बेरहमी से पीटा।

    अपराधियों के जाने के बाद ग्रामीण सभी जख्मी लोगों को सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच जाने के क्रम में विरेंद्र यादव तथा राजू कुमार की मौत हो गई।  परिजन फिर भी पांचों को लेकर पीएमसीएच पहुंचे जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जख्मी तीनों भाइयों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।

    घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष ऋतुराज तथा कलपा ओपी प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे। मृतक के भाई सुमित कुमार के बयान पर 24 नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

    पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात गेहुमन की पत्नी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। घटना स्थल से पांच खोखे पुलिस ने बरामद किए हैं। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की धर-पकड़ को छापेमारी की जा रही है।