Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अरवल यात्रा की तैयारी तेज, 48 करोड़ के बालिका छात्रावास के उद्घाटन की तैयारी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:24 PM (IST)

    अरवल जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हैं। करपी और वंशी प्रखंड में हेलीपैड बन रहे हैं। मुख्यमंत्री के 19 या 20 सितंबर को आने की संभावना है वे पिछड़ा अतिपिछड़ा बालिका छात्रावास का उद्घाटन कर सकते हैं। पहले भी मुख्यमंत्री ने जिले को कई विकास योजनाएं दी हैं जिससे निवासियों को और सौगातों की उम्मीद है।

    Hero Image
    अरवल में मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज

    संवाद सहयोगी, करपी (अरवल)। जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। करपी एवं वंशी प्रखंड में हेलीपैड का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। करपी प्रखंड के पुराण गांव के निकट खेल मैदान की साफ सफाई एवं गढ्ढे को भरकर समतल करने के लिए तीन जेसीबी लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को निरीक्षण के लिए ग्रामीण कार्य विकास विभाग के एसडीओ एवं जेई पहुंचे थे। संभावना है कि 19 या 20 सितंबर को मुख्यमंत्री यहां आ सकते हैं। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। करपी के पुराण गांव व वंशी प्रखंड के बखोरी बिगहा गांव के समीप हैलीपेड का निर्माण किया जा रहा है।

    गौर हो कि वंशी प्रखंड की माली पंचायत में 48 करोड़ की लागत से पिछड़ा अतिपिछड़ा बालिका छात्रावास का निर्माण किया गया है, जिसका निरीक्षण करने बीते शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार गौरव भी पहुंचे थे। छात्रावास परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने एवं सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था।

    संभावना है कि मुख्यमंत्री इस छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के एक बार फिर अरवल आगमन पर जिले को विकास की सौगात मिल सकती है। इसी वर्ष 14 फरवरी को करपी प्रखंड के बेलखारा में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज एवं चेक डैम का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री आए थे।

    तब मुख्यमंत्री ने करपी प्रखंड क्षेत्र के बेलखारा गांव से अरवल जिला को 110 करोड़ 65 लाख 77 हजार रुपए की सौगात दी थी। कुल 144 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था, जिसमें 9 करोड़ 55 लाख रुपए की सौगात बेलखारा पंचायत को मिली थी। इसमें शिक्षा विभाग के तहत पांच करोड़ चार लाख 72 हजार की लागत से राजकीय डिग्री कॉलेज का उद्घाटन किया गया था।

    लघु जल संसाधन विभाग के तहत तीन करोड़ 50 लाख 37 हजार की लागत से महावीर गंज स्लुईस गेट एवं पईन का जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया था। ग्रामीण विकास विभाग के तहत 14 लाख 97 हजार रुपए की लागत से बेलखारा ग्रामीण उद्यान तथा 9 लाख 95 हजार की लागत से महात्मा गांधी खेल परिसर का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था। 75 लाख रुपए की लागत से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया था।

    इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग,नगर विकास एवं आवास विभाग ,लघु जल संसाधन विभाग , ग्रामीण कार्य विकास विभाग ,पथ निर्माण विभाग, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम व कल्याण विभाग की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया था। जिले वासियों को आस है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले को फिर नई सौगात मिल सकती है।