Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नल जल कनेक्शन में मोटर लगाने पर दर्ज होगा केस, दी हिदायत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 11:31 PM (IST)

    लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हर घर नल का जल सात निश्चय योजना के तहत सेशम्बा पंचायत भवन में ग्राम सभा सह जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक ...और पढ़ें

    Hero Image
    नल जल कनेक्शन में मोटर लगाने पर दर्ज होगा केस, दी हिदायत

    संवाद सहयोगी, रतनी फरीदपुर : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हर घर नल का जल सात निश्चय योजना के तहत सेशम्बा पंचायत भवन में ग्राम सभा सह जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया रश्मि देवी ने की। वार्डों में संचालित नल जल योजना की जांच अंकेक्षण टीम द्वारा घर घर जाकर की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में टीम के मुकेश कुमार ने बताया कि डब्ल्यूआईएमसी योजना के तहत 800 लाभार्थियों के घरों में जाकर नल जल की जांच की गई।पीडब्लूएस योजना के तहत 600 लाभार्थियों के घर जाकर जांच की गई। कुछ जगहों पर मेन पाइप में रिसाव रहने के कारण गंदा पानी मिलने की जानकारी मिली। कई घरों में अभी तक कनेक्शन भी नहीं मिला है। इस कारण लोग नल का जल प्राप्त नहीं हो रहा है। अंकेक्षण दल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा मेन पाइप लाइन में मोटर लगा दिए जाने से पानी आपूर्ति की गति धीमी मिल रही है। इसकी जानकारी अंकेक्षण टीम के द्वारा पीएचईडी के कनीय अभियंता अंजना कुमारी को दी गई। उन्होंने बताया कि ऐसी शिकायत पहले भी मिल चुकी है। शकुराबाद में मोटर लगाकर पानी का उपयोग लोग कर रहे हैं, जिसके कारण पानी की गति धीमी हो गई है, जो लोग मोटर का उपयोग कर रहे हैं उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि 15 दिन के अंदर मोटर का मेन कनेक्शन से खोल दें अन्यथा प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रेमचंद कुमार पंचायत सचिव विवेक प्रसाद उप मुखिया मधु पांडेय संवेदक कृष्ण कुमार पंचायत समिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद उर्फ बाबा उपेंद्र कोठारी गोपाल पांडेय जीविका दीदी के सदस्य एवं सभी वार्ड सदस्य के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें