Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोन नहर में गिरी कार, कलेर के मनरेगा अधिकारी की डूबने से मौत; DM वर्षा सिंह ने जताया शोक

    By Dheeraj kumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 20 Aug 2024 03:48 PM (IST)

    आज अरवल का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार वर्मा पटना से अपनी कार से अरवल आ रहे थे। प्रसादी इंग्लिश बाजार के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर सोन नहर में चली गई और डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम कुछ समय के लिए रोक दिया गया।

    Hero Image
    कलेर के मनरेगा अधिकारी की डूबने से मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, अरवल। अरवल और पटना जिले की सीमा पर प्रसादी इंग्लिश बाजार के समीप मंगलवार को सोन नहर में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें पानी में डूबने से अरवल जिले के कलेर प्रखंड में कार्यरत मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार वर्मा की मौत गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजीव कुमार खुद कार चला रहे थे। सूचना पर पटना के पालीगंज थाना और अरवल पुलिस घटनास्थल पहुंची, सोन नहर से अधिकारी को निकाल कर आनन-फानन अरवल सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    संजीव कुमार के बारे में जानिए

    संजीव कुमार पटना के फुलवारीशरीफ स्थित चित्रगुप्त नगर वार्ड नंबर दो में परिवार संग रहते थे। पैतृक गांव सहरसा जिले के नवहट्टा है। पत्नी सुप्रिया कुमारी वैशाली जिले में नियोजित शिक्षिका हैं। एक पुत्र सक्षम वर्मा है, जो चौथी क्लास में पढ़ता है। दो भाइयों में संजीव छोटे थे। बड़े भाई सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।

    घटना की सूचना पर उनके स्वजन सदर अस्पताल पहुंचे। 20 अगस्त यानी आज अरवल का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार वर्मा पटना से अपनी कार से अरवल आ रहे थे। प्रसादी इंग्लिश बाजार के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर सोन नहर में चली गई और डूबने से उनकी मौत हो गई।

    डीएम ने बताया शोक

    घटना के बाद स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम कुछ समय के लिए रोक दिया गया। जिला अधिकारी वर्षा सिंह ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की है। डीएम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित स्वजन को सांत्वना दी।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोन नहर से गाड़ी को निकालने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, दम घुटने से संजीव कुमार वर्मा की मौत हो चुकी थी। जेसीबी मंगाकर कार को पानी से पानी से बाहर निकाला गया।

    ये भी पढ़ें- सद्भावना एक्सप्रेस से 12 लाख के आभूषण चोरी, हाजीपुर में बेचा; स्वर्ण व्यवसायी समेत 4 गिरफ्तार

    ये भी पढ़ें- ममता पर पैसे भारी! कुदाल से मां की हत्या कर पहुंच गया थाने, युवक ने पिता पर भी किया अटैक