Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार-प्रसार में सुरक्षा गार्ड चाहिए तो देना होगा आवेदन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2020 08:44 PM (IST)

    जहानाबाद। विधानसभा चुनाव को शांति निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बैठक

    प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार-प्रसार में सुरक्षा गार्ड चाहिए तो देना होगा आवेदन

    जहानाबाद। विधानसभा चुनाव को शांति, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित की गई। मौके पर सामान्य, पुलिस, व्यय प्रेक्षक के अलावा निर्वाचन-सह-जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ ही तीनों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे। नाम वापसी के उपरांत प्रपत्र सात क में अभ्यर्थियों के नाम दाखिल किया गया। जहानाबाद विधानसभा के निर्वाची-सह-एसडीओ निखिल धनराज निप्पणीकार ने बताया कि पोस्टल बैलेट की सुविधा के लिए दिव्यांगजन और 80 से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों के 1058 आवेदन आए हैं। पोस्टल बैलट के लिए सही पाए गए आवेदन वाले व्यक्तियों को घर पर जाकर मतदान कराया जाएगा। जिन व्यक्तियों को पोस्टल बैलट के लिए स्वीकृति नहीं मिल पाई है वह व्यक्ति 28 अक्टूबर को अपने- अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट दे सकते हैं। सिगल विडो सिस्टम के तहत अभ्यर्थी प्रचार प्रसार की स्वीकृति ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। चुनाव से संबंधित अनुमति के लिए 48 घंटे पहले आवेदन किया जाना चाहिए। अनापत्ति पत्र जल्द से जल्द अभ्यर्थियों को प्रदान किया जा सके। घोसी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी शिवगतुल्लाह ने बताया कि 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। डीएम नवीन कुमार ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र में सहायक निर्वाची पदाधिकारी को नामित किया गया है। मखदुमपुर के निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत 252 मतदान केंद्र हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पानी, शौचालय एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था कर ली गई है। नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। सामान्य प्रेक्षक मनीष शर्मा द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई भी समस्या है तो उसका समाधान करने के लिए जिला प्रशासन हमेशा तत्पर है। पुलिस प्रेक्षक हेतराम मनहर ने सभी विधि मान्य अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के लिए सुरक्षा गार्ड की उपलब्धता के लिए उन्हें आवेदन देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रखें। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाएं । नौ एफएसटी टीम जिले में कार्यरत हैं जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर बनाए हुए हैं। व्यय प्रेक्षक पीके शर्मा द्वारा बताया गया कि चुनाव में 28 लाख की अधिकतम सीमा तय की गई है। चुनाव के लिए एक अलग से खाता बैंक में खोल लेना चुनावी व्यय की गणना के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि संबंधित जानकारी के लिए व्यय कोषांग नोडल पदाधिकारी से मिल सकते है। पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को बताया कि आपराधिक इतिहास का तीन बार प्रचार कराना जरूरी है। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें