Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन के लिए मिले 376 करोड़, इस रूट पर बनेंगे 12 नए रेलवे स्टेशन

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 03:21 PM (IST)

    रेल लाइन आंदोलन के संयोजक मनोज सिंह यादव के द्वारा पदयात्रा दिल्ली जंतर मंतर पर धरना और बिहटा में रेलवे रोको आंदोलन भी चलाया गया था। अलग-अलग लोगों द्वारा भी आंदोलन चलाया गया। परिणाम स्वरूप पिछले वर्ष सरकार ने बजट में रेलवे लाइन के सर्वे के लिए 86 करोड़ रुपये दिया था जिसका काम 21 जनवरी को पूरा हो चुका है। अब रेल लाइन निर्माण के लिए पैसा मिला है।

    Hero Image
    औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन के लिए मिले 376 करोड़, इस रूट पर बनेंगे 12 नए रेलवे स्टेशन

    जागरण संवाददाता, अरवल। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट गुरुवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इस बजट में औरंगाबाद -बिहटा रेल परियोजना के लिए सरकार ने 376 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इस घोषणा से जिले वासियों में हर्ष का माहौल है। जल्द ही रेलवे लाइन का कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल लाइन से जुड़ जाने के बाद अरवल की तस्वीर व तकदीर दोनों बदल जाएगी। जिले में विकास को पंख लग जाएंगे। पिछले 16 वर्षों से औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन के लिए आंदोलन चल रहा है।

    रेल लाइन आंदोलन के संयोजक मनोज सिंह यादव के द्वारा पदयात्रा, दिल्ली जंतर मंतर पर धरना और बिहटा में रेलवे रोको आंदोलन भी चलाया गया था। अलग-अलग लोगों द्वारा भी आंदोलन चलाया गया। परिणाम स्वरूप, पिछले वर्ष सरकार ने बजट में रेलवे लाइन के सर्वे के लिए 86 करोड़ रुपये दिया था, जिसका काम 21 जनवरी को पूरा हो चुका है। अब रेल लाइन निर्माण के लिए पैसा मिला है।

    तीन जिले के 90 लाख लोगों को होगा फायदा

    16 अक्टूबर 2007 को पटना जिला के पालीगंज मैदान में लालू प्रसाद यादव ने रेल लाइन निर्माण का आधारशिला रखी थी। सात वर्षों तक यह योजना मृतप्राय रही, इसके बाद पटना, औरंगाबाद और अरवल जिले के लोगों ने 2014 में आंदोलन की शुरुआत की। बिहार से लेकर दिल्ली तक आंदोलन चला। लगातार चले आंदोलन बाद पिछले वर्ष से इस परियोजना के लिए राशि मिलनी शुरू हुई।

    रेल परियोजना शुरू होने से पटना, औरंगाबाद और अरवल जिले के 90 लाख लोगों सीधा रेल लाइन से जुड़ जाएंगे, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को कई तरह के विकास के मार्ग खुल जाएंगे। तीनों जिले के व्यापारी, किसान, मजदूर और छात्र-छात्राओं को यातायात के नए साधन मिल जाने से परेशानी कम होगी। सड़क मार्ग से यात्रा करने की निर्भरता समाप्त हो जायेगी। जिले वासियों को समय के साथ पैसे की भी बचत होगी।

    12 स्टेशन बनाने के लिए किया गया है सर्वे

    बिहटा से औरंगाबाद रेल लाइन निर्माण हो जाने के बाद 12 स्टेशन बनाने का सर्वे किया गया है। विक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज, बारा, अरवल, खभैंणी, मेहंदिया कलेर, शमशेर नगर, दाउदनगर, ओबरा और भ्रथौली में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस परियोजना में हाल्ट बनाने के लिए भी सर्वे किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Train News: आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए राम भक्त, समस्तीपुर जंक्शन पर यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत

    ये भी पढ़ें- Bihar Special Trains: रेलवे का बड़ा फैसला! मार्च और अप्रैल तक 27 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का किया विस्तार