कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक, 156 हुए स्वस्थ, 15 नए मरीज मिले
जिले मे कोरोना को लेकर इधर दो दिनों से अच्छी खबरें आ रही है। एक ओर जहां संक्रमण का दर घटा है वहीं रिकवरी रेट काफी बेहतर हुआ है। रविवार को मात्र 15 नए संक्रमित मरीज मिले। वहीं 156 संक्रमित लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। सिविल सर्जन डा अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि अब जिले में कुल मरीजों की संख्या घटकर 328 हो गई है।

जागरण संवाददाता,जहानाबाद:
जिले मे कोरोना को लेकर इधर दो दिनों से अच्छी खबरें आ रही है। एक ओर जहां संक्रमण का दर घटा है वहीं रिकवरी रेट काफी बेहतर हुआ है। रविवार को मात्र 15 नए संक्रमित मरीज मिले। वहीं 156 संक्रमित लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। सिविल सर्जन डा अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि अब जिले में कुल मरीजों की संख्या घटकर 328 हो गई है। संक्रमित हुए लोगों में शहर तथा जिले के विभिन्न प्रखंडों के लोग शामिल है। एपिडेमियोलॉजिस्ट आलोक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बाद जांच अभियान में भी तेजी लाई गई है। संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए लोगों के साथ-साथ अन्य प्रमुख जगहों पर भी जांच किए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमित मरीज को मेडिसिन का कीट देकर आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना के जिले में दस्तक देने के बाद जांच को भी गति दी जा रही है। रविवार को भी 1500 लोगों की कोरोना जांच की गई। 28 दिसंबर को मिला था पहला मरीज जिले में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की शुरुआत 28 दिसंबर को हुई थी। एक साथ दो लोगों का रिपोर्ट पाजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया था। इसके बाद संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ने लगा। जनवरी के पहले सप्ताह में ही कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 200 के पार हो गया। उसके बाद लगातार 100 से अधिक संक्रमित मिलते रहे और 600 से पार कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या हो गई। हालांकि इधर दो दिनों से स्थिति बदली है और संक्रमण का दर काफी कम हुआ है। इसके ठीक विपरीत स्वस्थ होने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। परिणामस्वरूप कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या तीन सौ के आसपास रह गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।