Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में दो NH को बनाया जाएगा फोरलेन, अरवल से पटना तक नई सड़क का निर्माण

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:45 PM (IST)

    जहानाबाद और अरवल जिले में सड़कों का जाल बिछेगा। NH-139 और NH-33 को फोरलेन बनाया जाएगा। अरवल शहर में दो बाईपास बनेंगे किंजर में पुनपुन नदी पर नया पुल बनेगा। सोन नहर किनारे पटना तक नई सड़क बनेगी जिससे 33 लाख लोगों को फायदा होगा। औरंगाबाद और आरा के मरीजों को पटना पहुंचने में आसानी होगी। NH-139 पर 12.8 किमी लंबा बाईपास बनेगा।

    Hero Image
    दो एनएच होगा फोरलेन, चार बाइपास और पटना तक नई सड़क भी

    धीरज, जहानाबाद/अरवल। आने वाले दिनों में अरवल जिले से होकर गुजरना और आसान हो जाएगा। जिले से होकर गुजरे दोनों एनएच को फोरलेन किया जाएगा। अरवल शहर में दो व किंजर व इमामगंज इलाके में एक-एक बाईपास का निर्माण होगा, किंजर स्थित पुनपुन नदी पर नए फोरलेन पुल का निर्माण होगा, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा सोन नहर किनारे से पटना तक नई सड़क बनेगी। पटना आने जाने वाले लोगों के लिए यह दूसरा वैकल्पिक मार्ग होगा। इस सड़क से अरवल, भोजपुर, औरंगाबाद व पटना जिले के लगभग 33 लाख लोगों को आने जाने में सुविधा होगी।

    पड़ोसी जिले औरंगाबाद और आरा क्षेत्र के गंभीर मरीजों को पटना रेफर किया जाता है, जो नए वैकल्पिक मार्ग से कम समय में पटना पहुंच सकेंगे।

    एनएच के अधिकारी ने बताया कि झारखंड की सीमा हरिहरगंज से पटना तक एनएच-139 को फोरलेन किया जाना है। अरवल में इस मार्ग पर प्रसादी इंग्लिश बाजार से समाहरणालय के पूर्व से होते हुए पिपरा बांग्ला तक 12.8 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण किया जाएगा, जिसपर छह अरब रुपए खर्च होंगे।

    जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। बाईपास निर्माण से भारी वाहनों का शहर मेंं प्रवेश बंद हो जाएगा। पटना से औरंगाबाद जाने वालों को बैदराबाद, उमैराबाद, अरवल व प्रसादी इंग्लिश बाजार में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

    इमामगंज और किंजर के बीच वाहन व पैदल अंडरपास प्रस्तावित

    अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ एनएच-33 को भी फोरलेन किया जाएगा। इसके लिए अरवल में जलपुरा से उमैराबाद तक 2.20 किलोमीटर लंबा बाईपास बनेगा। एनएच-33 पर इमामगंज में भी 3.30 किलोमीटर लंबा बाईपास बनेगा।

    यहां से छह किमी आगे किंजर में दूसरा बाईपास बनेगा, जिसकी लंबाई 3.15 किलोमीटर होगी। इमामगंज और किंजर के बीच अतौला बाजार में 30 मीटर का वाहन अंडरपास और सड़क के दोनों ओर पैदल अंडरपास भी प्रस्तावित है।

    फरवरी 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगी नई सड़क

    अरवल से पटना जाने के लिए अभी मुख्य सोन कैनाल के दाहिने से एक लेन की सड़क (वैकल्पिक मार्ग) बनी हुई है, इस पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। जाम से बचने के लिए दो पहिया और चार पहिया वाहन इस होकर गुजरते हैं। यह सड़क औरंगाबाद के वारूण से अरवल होते हुए पटना एम्स (दीघा) तक जाती है, जिसकी लंबाई करीब 52 किमी है।

    पटना से अरवल आने में यह सड़क एनएच- 139 के बाएं से गुजरी है। अब सोन कैनाल के बायीं ओर से नई सड़क (दूसरा वैकल्पिक मार्ग) का निर्माण का होना है। जल संसाधन विभाग की यह सड़क एनएच-139 से दाएं सोन सुरक्षा तटबंध पर बैदराबाद के ओझा बिगहा से कोरियम तक बनेगी, जिसकी चौड़ाई सात मीटर व लम्बाई 10 किमी होगी।

    लागत 100 करोड़ होगी, जिसकी मंजूरी बिहार कैबिनेट ने दे दी है। फरवरी 2027 तक सड़क बन जाएगी । कोरियम, पटना-अरवल की सीमा है, जहां से यह सड़क एनएच-139 में मिल जाएगी। आरा से पटना जाने के लिए सहार पुल के पास यह सड़क मिलेगी।