Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jehanabad: थानेदार ने पीछाकर बाइक सवार को मारी गोली, हालत गंभीर; वाहन चेकिंग के दौरान बचकर भाग रहा था युवक

    By Edited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 09:10 PM (IST)

    Jehanabad SHO Shot Biker जहानाबाद में पुलिस का अमानवीय और हैरान करने वाला चेहरा मंगलवार को सामने आया है जहां वाहन चेकिंग के दौरान बाइक नहीं रोकने पर ओ ...और पढ़ें

    Hero Image
    निजी क्लीनिक में भर्ती थानेदार की गोली से घायल

    जहानाबाद, जागरण संवाददाता: जहानाबाद में पुलिस का अमानवीय चेहरा मंगलवार को सामने आया, जहां वाहन चेकिंग के दौरान बाइक नहीं रोकने पर ओकरी ओपी प्रभारी चंद्रहास कुमार ने बाइक सवार को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनन-फानन पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल की जगह प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं, पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।

    एसपी ने दिए जांच के आदेश

    इस बाबत पूछने पर जहानाबाद एसपी दीपक रंजन कुछ भी बोलने से बचते रहे। काफी कुरेदने पर उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

    घायल युवक नालंदा जिले के कोरथु गांव निवासी रविन्द्र यादव का पुत्र सुधीर कुमार है। घायल युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

    ओकरी ओपी प्रभारी चंद्रहास कुमार ने इसे अफवाह बताते हुए आगे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। हालांकि, एसपी दीपक रंजन समेत डीएसपी अशोक कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं। घटना को लेकर एएसआई मो मुमताज खान को ह‍िरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    अनंतपुर गांव के पास की जा रही थी वाहनों की चेकिंग

    युवक के पिता ने बताया कि ओकरी ओपी प्रभारी चंद्रहास कुमार अनंतपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मेरा बेटा सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजर रहा था।

    सिर पर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने के कारण वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। सुधीर को भागते देख पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो गोली मार दी।

    गोली लगने से बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा युवक

    गोली लगते ही वह घायल होकर बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ा। पीछे से पुलिस पहुंची, जिसके बाद घायल युवक को आनन-फानन में वहां से दस किमी दूर नालंदा के हिलसा में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

    पिता ने बताया कि निजी काम से सुधीर अपने गांव से जहानाबाद जा रहा था। तभी यह घटना हुई। सूचना पर युवक के स्वजन निजी अस्पताल पहुंच गए हैं। घटना को लेकर स्वजन व ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है।