Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: झाड़-फूंक के अंधविश्वास में भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद घर छोड़कर भाग निकले आरोपी

    By Rajesh Kumar Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 30 Jan 2024 03:05 PM (IST)

    Bihar Crime भाई ने भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। मृतक की पहचान रामप्रवेश मांझी (65 वर्ष) के रूप में की गई। भाई और भतीजे ने मिलकर कुल्हाड़ी से वा ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। काको थाना क्षेत्र के छोटकी काको गांव में सोमवार को भाई ने भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। मृतक की पहचान रामप्रवेश मांझी (65 वर्ष) के रूप में की गई। भाई और भतीजे ने मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर घटना को अंजाम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रामप्रवेश मांझी झाड़-फूंक का काम करते थे। इसी अंधविश्वास में वारदात हुई।

    कई बार दोनों के बीच कहासुनी हुई

    ग्रामीणों के अनुसार रामप्रवेश मांझी के भाई की बहू को संतान नहीं हो रही थी। भाई और भतीजे का आरोप था कि रामप्रवेश ने कुछ जादू-टोना कर दिया है, जिसके चलते बच्चा नहीं हो रहा है। इसी विवाद में दोनों परिवारों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। पहले भी कई बार दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।

    रविवार की रात्रि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों में मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच भाई व भतीजा कुल्हाड़ी लेकर आए और रामप्रवेश मांझी पर हमला कर दिया। हमले में रामप्रवेश मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी

    मृतक के स्वजन सुरेंद्र मांझी ने बताया कि भाई और भतीजे ने मिलकर राम प्रवेश मांझी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।

    पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई मिंतर मांझी, संजीवन मांझी, भतीजा राहुल कुमार के अलावा खुशबू देवी, गीता देवी व मिंतरी देवी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है। आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: JDU-RJD के बीच अब छिड़ा 'विज्ञापन War', नीतीश-लालू की पार्टियां इस अंदाज में दे रहीं एक-दूसरे को जवाब

    'Lalu झुकेगा नहीं...', RJD दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर, कहा- तेजस्वी ने खींच दी है बड़ी लकीर; कोई नहीं कर पाएगा छोटा