Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arwal News: अरवल में 10 पीएम श्री विद्यालयों में वर्ग 6 से 12वीं तक पढ़ाई शुरू, मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 03:38 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पीएम श्री योजना के तहत जिले के 10 इंटर स्तरीय सरकारी स्कूलों का चयन किया है। इन स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी और इन्हें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इन स्कूलों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी जिसमें बच्चों को उनकी दक्षता के अनुसार पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा।

    Hero Image
    जिले के चयनित 10 पीएम श्री विद्यालयों में वर्ग 6 से 12वीं तक पढ़ाई शुरू (जागरण)

    जागरण संवाददाता, अरवल। Arwal News: नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना के तहत अरवल जिले के 10 इंटर स्तरीय सरकारी स्कूलों का चयन किया है। चयनित सभी स्कूलों में कक्षा छह से 12 वीं तक की पढ़ाई की जाएगी। इन स्कूलों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से विशेष मदद कर बुनियादी ढांचे में बदलाव कर आधुनिक बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा ने बताया कि मानक पूरा करने वाले जिले के 10 स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है। इन सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर मॉडल स्कूल बनाया जा रहा है।

    जहां बच्चों को पढ़ने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। पीएम श्री विद्यालयों में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को समानता, न्याय संगत एवं आनंदमय वातावरण में दी जाएगी। इन विद्यालयों में बच्चों को उनकी दक्षता के अनुरूप पाठ्यक्रम से शिक्षण कार्य संचालित किया जाएगा।

    इन सभी विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र कक्षा छह से बारहवीं तक की पढ़ाई होगी पहले इन विद्यालयों में नवमी से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही थी। आसपास के विद्यालयों के छठी से आठवीं तक की कक्षाएं मर्ज कर दी गई है। इनकी पढ़ाई पीएम श्री विद्यालय में शुरू है

    इन विद्यालयों का हुआ है चयन

    सदर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय फखरपुर और उच्य विद्यालय कोरियम, कलेर प्रखंड के उच्च विद्यालय अग्नूर और उच्य विद्यालय निरंजनपुर, करपी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय करपी, राम केवल उच्च विद्यालय रोहाई,कुर्था प्रखंड के हाई स्कूल पिंजरावा और सर्वोदय हाई स्कूल लारी,बंसी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर और उच्च विद्यालय खटागी शामिल है

    क्या कहते हैं पदाधिकारी

    जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि जिले में 10 पीएम श्री विद्यालय का चयन हुआ है। इन सभी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ाई होगी। आसपास के जिन विद्यालयों को मर्ज किया गया है उनके शिक्षक भी अब पीएम श्री स्कूल में ही पढ़ाएंगे