Arwal News: अरवल के इस इलाके में बनेगा बाईपास, फोरलेन बन जाएगा NH-139; जाम से मिलेगी मुक्ति
Arwal News अरवल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की अनुमोदन समिति एसीसी ने अरवल बाईपास दाउदनगर बाईपास औरंगाबाद बाईपास एनएच 139 फोर लेन को स्वीकृति दे दी है। इस परियोजना के लिए भूमि अर्जन और विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए सलाहकार को निर्देश दिया गया है। जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

जागरण संवाददाता, अरवल। Arwal News: अरवल वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। यहां सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की अनुमोदन समिति एसीसी द्वारा 28 जनवरी 2025 को बड़ा एलान किया गया है। बैठक में अरवल बाईपास, दाउदनगर बाईपास,औरंगाबाद बाईपास एनएच 139 फोर लेन स्वीकृत किया गया है।
इस संबंध में इस परियोजना से संबंधित डपीआर सलाहकार को यथाशीघ्र भूमि अर्जन योजना एलएपी एवं विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त के आलोक में कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, औरंगाबाद द्वारा जिलान्तर्गत एन.एच.-139 के फोरलेन बाईपास निर्माण कार्य किये जाने हेतु भू-अर्जन संबंधित कारवाई करने हेतु आग्रह किया गया है।
जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को भू-अर्जन कार्य ससमय करने का निर्देश दिया गया, ताकि जल्द से जल्द चार लेन बाईपास का कार्य प्रारम्भ हो सके। विदित हो कि जिला पदाधिकारी द्वारा बाजार में हो रहे जाम के मद्देनजर इससे निजात पाने निमित लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बाईपास और फोर लेन के बनवाने से जिला में जाम से निजात पाने में काफी सुविधा होगी।
वैशाली की नगर पंचायत जंदाहा बोर्ड में 1 अरब से अधिक का बजट पास
वैशाली की नगर पंचायत जंदाहा बोर्ड की विशेष बैठक में विकास कार्य को लेकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 01 अरब 35 करोड़ 07 लाख 02 हजार रुपये का बजट पारित किया गया। नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास ने बताया कि शनिवार को नगर पंचायत जंदाहा कार्यालय सभागार में बोर्ड की विशेष बैठक मुख्य पार्षद कुमारी धर्मशीला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद सरिता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास एवं अन्य पार्षद उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि विशेष बैठक में नगर पंचायत जंदाहा के विकास को लेकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में 01 अरब 35 करोड़ 07 लाख 02 हजार रुपये का बजट पारित किया गया। पारित किए गए बजट में नगर पंचायत जंदाहा क्षेत्र में सड़क एवं नाले के लिए 20 करोड़, स्ट्रीट लाइट के लिए 05 करोड़, मार्केट कांप्लेक्स के लिए 05 करोड़, सामुदायिक शौचालय के लिए 02 करोड़, आवास एवं पशु संरक्षण के लिए 01 करोड़, रैन बसेरा के लिए 05 करोड़, बच्चा पार्क के लिए 10 करोड़, वेडिंग जोन के लिए 05 करोड़ के साथ-साथ नल जल, सफाई, सम्राट अशोक भवन इत्यादि के निर्माण योजना पर खर्च किए जाने वाले बजट पारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पारित कुल बजट का 26 प्रतिशत हिस्सा जंदाहा नगर के गरीबों पर खर्च किए जाएंगे। बैठक में नगर पंचायत जंदाहा के वार्ड पार्षद भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।