Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में भीषण गर्मी के बीच बढ़ी देसी फ्रिज की मांग, बाजार में खूब बिक रहे मिट्टी के घड़े; युवा भी कर रहे पसंद

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 04:07 PM (IST)

    बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। लू की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। मौसम के इस बदले मिजाज संग तालमेल बिठाने के लिए सेहत का ठीक होना जरूरी है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में शरीर को ठंडक प्रदान करने के लिए मिट्टी के घड़े को पसंद किया जा रहा है।

    Hero Image
    गर्मी बढ़ते ही बढ़ी देसी फ्रिज की मांग, युवाओं की पहली पसंद

    संवाद सहयोगी, अरवल। गर्मी बढ़ते ही देसी फ्रीज यानी मिट्टी के घड़े और सुराही की मांग बढ़ गई है। गर्मी की तपिश से गला तर करने के लिए लोग मिट्टी के घड़े और सुराही की खरीदारी कर रहे हैं।

    इस वजह से घड़ा लोगों की पहली पसंद

    मेहंदिया, कलेर,वलिदाद, उसरी, परासी सहित अन्य बाजार में मिट्टी के घड़े खूबे बिक रहे हैं। गर्मी के दिनों में काफी लोग फ्रिज का पानी पीने की बजाय मटके का पानी पीना ज्यादा पसंद करते हैं। घड़े में एक तो मिट्टी का सोंधापन होता है, दूसरे उसके पानी की तासीर अलग होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं की देसी फ्रीज में बढ़ रही रूचि

    मटके का पानी गला भी खराब नहीं करता। मिट्टी से बने बर्तनों को खरीदने के लिए ज्यादातर युवाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। इनमें अधिकतर युवा इंजीनियरिंग कॉलेज हाॅस्टल या फिर लाज में रहने वाले हैं।

    इतनी है कीमत

    बड़ा घड़ा 30 लीटर 250 रुपये प्रति पीस, मीडियम घड़ा 20 लीटर 170 और 200 रुपये प्रति पीस, छोटा घड़ा 10 लीटर 100 रुपये प्रति पीस, सुराही 6 लीटर 150 रुपये, वाटर बोतल 120 से 150 रुपये में उपलब्ध है।

    ये भी पढ़ें:

    Wheat Price: बाजार में गेहूं का भाव ज्यादा, सरकारी क्रय में रुचि नहीं ले रहे किसान

    Sheikhpura News : मंडप पर दुल्हन का शादी से इनकार, सेहरा बांध माफी मांगता रहा दूल्हा; इस वजह से हुई थी तकरार