1251 महादलितों को मिला वासगीत पर्चा
जहानाबाद कार्यालय, जहानाबाद
जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में बुधवार को शिविर लगाकर 1251 महादलित परिवार के भूमिहीनों के बीच मकान के लिए जमीन का पर्चा वितरित किया गया। इसके लिए सभी जगहों पर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से डीएम मो. सोहैल भी उपस्थित हुए। उन्होंने मोदनगंज प्रखंड मुख्यालय से इसकी शुरुआत की। वहां 242 महादलितों के बीच जमीन का पर्चा वितरित किया गया। इस अवसर पर एसडीओ मनोरंजन कुमार,प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार आदि लोग भी उपस्थित थे। रतनी में 139 भूमिहीनों को पर्चा मिला तो हुलासगंज में 16 लोगों को यह पर्चा दिया गया। हुलासगंज में भी एसडीओ उपस्थित थे। मखदुमपुर स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में सबसे अधिक 846 महादलित परिवार के भूमिहीनों को वासगीत का पर्चा दिया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि सरकार किसी भी भूमिहीन परिवार को आवास विहीन नहीं रहने देगी। सीओ संजय कुमार अम्बष्ठ ने बताया कि द्वितीय चरण के इस कार्यक्रम में आठ सौ छेयालीस लोगों को तीन-तीन डिसमिल जमीन का परमाना दिया गया। उन्होंने बताया कि अंतिम चरण का सर्वेक्षण भी पुरा कर लिया गया है।दो माह के भीतर उन्हें भी पर्चा दे दिया जायेगा। इस समारोह में भी एसडीओ के अलावा अपर समाहत्र्ता,बीडीओ संजय कुमार वर्मा तथा अंचलानिरीक्षक प्रेम कुमार आदि लोग मौजूद थे। इसके अलावा जहानाबाद तथा काको में भी पर्चा का वितरण किया गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।