Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: '1 महीने के अंदर समय नहीं देते हैं तो...', तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोले नित्यानंद राय? बिहार में तेज हुई सियासी हलचल

    By Ravikant KumarEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 01:08 PM (IST)

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव को राघोपुर से पराजित होना होगा। उन्होंने कहा कि वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी। नित्यानंद राय ने कहा कि हाजीपुर से सात बार बीजेपी चुनाव जीती है और वैशाली में विकास के मुद्दे पर एनडीए को जीत मिलेगी।

    Hero Image

    भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। दावे के साथ कह रहा हूं तेजस्वी यादव को इस बार राघोपुर से पराजित होना होगा, बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। वैशाली जिले के आठ विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत होगी। उक्त बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हाजीपुर से सात बार बीजेपी चुनाव जीती है। और पूरे वैशाली जिला में आगे के संबंध में जो पूछा है कि कैसे विकास हुआ है, वह जो सवाल उठाते हैं, विरोधी उनको मैं बता रहा हूं कि वैशाली में आठ विधानसभा एनडीए जीतेगी। और सबसे पहले हर भारी मतों से राघोपुर से तेजस्वी प्रसाद यादव की होगी। इसलिए कि उन्होंने राघोपुर को पूरी तरह से ठग लिया है।

    नित्यानंद राय ने कहा कि लगातार उनके माता-पिता से लेकर तेजस्वी यादव तक राघोपुर का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। और ऐसे नहीं मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं। तो आज राघोपुर में विकास देखनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि थोड़ी बहुत कुछ रोड बनी वह भी टूट गई। राघोपुर को बाढ़ से निजात नहीं मिला। राघोपुर में जो भी काम हुआ है वह नीतीश कुमार के सरकार के द्वारा हुआ है। 

    सभी सीट पर एनडीए जीतेगी- नित्यानंद राय

    उन्होंने कहा कि हाजीपुर, लालगंज, वैशाली हो महुआ, राजापाकड़ या महनार हो सभी सीट पर एनडीए जीतेगी। आज हाजीपुर का औद्योगिक क्षेत्र उस जमाने में भी सुरक्षित रखा गया। जिस जमाने में जिस समय को लोग जंगल राज कहते थे।

    बिहार में हाजीपुर का औद्योगिक क्षेत्र एक तरह से अच्छे रूप में स्थापित है। और कुछ लोग कहते हैं, यहां उद्योग नहीं लगा। आप हाजीपुर में आकर के देखिए यहां कितने बड़े-बड़े उद्योग लगा है। बड़ी-बड़ी कंपनियां लगी है।

    बिहार में इथेनॉल से लेकर के खास करके कई प्रकार की कंपनियां लगाई गई है। आज तेजस्वी यादव जो कहते हैं टेंशन में पेंशन दिया गया यह टेंशन में पेंशन नहीं है।

    नीतीश कुमार की सरकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 400 की पेंशन की राशि को 1100 करने का निर्णय लिया है। तेजस्वी जी को बैठे हुए पेंशन से टेशन होने लगा है। इसलिए वह बौखला गए हैं।

    वैशाली बौद्ध सर्किट से जुड़ रहा है। हाजीपुर से बछबाड़ा एन एच लाइन बन रहा है। एक नई ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री के द्वारा की गई है। महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल लगभग बनकर तैयार है।

    हाजीपुर में होटल मैनेजमेंट और सिपेट जैसी संस्थाओं को लाया गया। हाजीपुर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लाया गया। जो बनकर तैयार है कुछ ही दिनों में चालू हो जाएगा। 

    ड्रेनेज सिस्टम से हाजीपुर शहर को जल जमाव से भी जल्द मुक्ति मिलेगी। इसके लिए सांसद चिराग पासवान स्थानीय विधायक अवधेश सिंह सभापति उपसभापति एवं सभी पार्षदों को धन्यवाद देते हैं।

    तेजस्वी यादव को बिहार के विकास का किताब ले जाकर समझने के सवाल पर नित्यानंद राय ने कहा कि मैंने तेजस्वी यादव को कहा है आप 1 महीने का समय देते हैं, आप जिस दिन कहेंगे उसी दिन हम बिहार के विकास यात्रा को आपको समझाएंगे।

    एनडीए सरकार के प्रयास से बिहार को कितना विकास हुआ है यह समझाएंगे। अगर तेजस्वी यादव 1 महीने के अंदर समय नहीं देते हैं तो उनको 1 महीने के बाद जरूर हम समझाने के लिए जाएंगे आराम से बैठेंगे और उनको समझाएंगे।